अमेरिका के एक अरबपति और बिजनेसमैन ने भविष्यवाणी की है कि वे 180 साल तक जीवित रहेंगे. 47 साल के डेव एस्प्रे ने लंबी उम्र हासिल करने के लिए कुछ खास तकनीक ढूंढने का दावा भी किया है. लाइफस्टाइल गुरु के रूप में मशहूर डेव का कहना है कि जल्द ही उम्र बढ़ाने का उनका मेथड घर-घर में लोकप्रिय हो जाएगा. डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, 47 साल के डेव का कहना है कि वे 2153 तक जीवित रहेंगे. लंबी उम्र पाने के अपने मेथड को उन्होंने बायोहैकिंग नाम दिया है. डेव का कहना है कि लंबी उम्र के लिए वे कोल्ड क्रायोथेरेपी चैंबर का इस्तेमाल करते हैं और कुछ समय तक भी उपवास रखते हैं. इसके साथ ही अपने ही स्टेम सेल्स को निकालकर, दोबारा अपने शरीर में डलवाने पर वे लाखों रुपये खर्च कर रहे हैं.
अपने ही स्टेम सेल को निकालकर, फिर से अपने शरीर में डलवाने की मेडिकल प्रक्रिया पर प्रति सेशन करीब 18 लाख रुपये का खर्च आता है. डेव से जब पूछा गया कि इतने लंबे समय तक वे क्यों जीना चाहते हैं तो उन्होंने कहा कि वे जिज्ञासू हैं और उन्हें लगता है कि इंसान काफी चीजें ठीक कर सकता है. डेव का कहना है कि अपने शरीर को ‘बेहतर’ बनाने के लिए वे करीब 7.3 करोड़ रुपये खर्च कर चुके हैं. उन्होंने कहा कि धरती पर मौजूद किसी भी अन्य व्यक्ति के मुकाबले, संभवत: उनके शरीर में सबसे अधिक स्टेम सेल हैं. उन्होंने कहा कि अपने खाने और सोने के समय पर भी वे काफी नियंत्रण रखते हैं. अपने ही स्टेम सेल्स को दोबारा अपने शरीर में डलवाने पर डेव कहते हैं कि जब आप जवान होते हैं तो आपके शरीर में काफी स्टेम सेल होते हैं. यह स्टेम सेल शरीर को ऊर्जावान रखने में मदद करते हैं. लेकिन बाद में ये कम हो जाते हैं.