श्रीलंका के लिए क्रिकेट खेल चुके सूरज रंदीव ने अपना प्रोफेशन अब बदल लिया है. वो अब क्रिकेटर से बस ड्राइवर बन गए हैं. उन्होंने अपने नए प्रोफेशन की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया में की है. वो मेलबर्न स्थित एक फ्रेंच बेसड कंपनी ट्रांसडेव में बतौर बस ड्राइवर बहाल हुए हैं. श्रीलंका के पूर्व स्पिनर रंदीव ने साल 2019 में ऑस्ट्रेलिया का रुख किया था, जहां वो अब बस ड्राइवरी करने के अलावा एक लोकल क्लब के लिए क्रिकेट भी खेलते हैं.
सूरज रंदीव ने श्रीलंका के लिए क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में शिरकत किया है. वो साल 2011 में भारत में खेले क्रिकेट वर्ल्ड कप में भी श्रीलंकाई टीम का हिस्सा रहे. उन्होंने श्रीलंका के लिए 12 टेस्ट में 46 विकेट चटकाए. 31 वनडे में 36 विकेट लिए तो 7 T20 मुकाबलों में 7 विकेट झटके. इंटरनेशनल क्रिकेट में रंदीव का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 56 रन का रहा. उन्होंने अपना आखिरी घरेलू मैच अप्रैल 2019 में खेला था.
बस ड्राइवरी के अलावा खेलते हैं लोकल क्रिकेट
36 साल के सूरज रंदीव ऑस्ट्रेलिया में बस ड्राइवरी करने के अलावा लोकल सर्किट पर क्रिकेट भी खेलते हैं. भारतीय टीम जब ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर थी तब उन्होंने MCG पर ऑस्ट्रेलियाई टीम को अपनी स्पिन पर अभ्यास भी कराया था.