उत्तर प्रदेश में सौ यात्रियों से भरी एक स्लीपर बस रामपुर बॉर्डर पर 20 फिट गहरी खाई में पलट गई। इस हादसे में 20 से ज्यादा यात्री घायल हो गए, जिनका इलाज चल रहा है, बस सीतापुर से पानीपत की ओर जा रही थी। यह हादसा मुरादाबाद-दिल्ली हाईवे पर हुआ। मिली जानकारी के अनुसार तेज रफ्तार डबल डेकर निजी बस अनियंत्रित होकर क्रैश बैरियर को तोड़ती हुई 20 फीट गहरी खाई में पलट गई, वहां से गुजर रहे यात्रियों ने तुरंत नेशनल हाईवे के टोल प्लाजा को सूचना दी, जिसके बाद मुरादाबाद पुलिस के अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग, फायर ब्रिगेड, परिवहन विभाग के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और रेस्कयू ऑपरेशन शुरू किया।
वहीं बस में सवार सभी लोग बुरी तरह घायल हो गए है, जिन्हें पुलिस की मदद से जैसे-तैसे बाहर निकाला गया और 5 एंबुलेंस की मदद से मुरादाबाद और रामपुर के जिला अस्पताल भेजा गया। बताया जा रहा है कि जिस वक्त घटना हुई, उस वक्त ज्यादातर यात्री गहरी नींद में थे, बस पलटते ही चीख-पुकार मच गई। बस में ज्यादातर कामगार सवार थे, जो पानीपत जा रहे थे।
गौरतलब है कि पुलिस और परिवहन विभाग की लापरवाही के चलते अवैध रूप से निजी डबल डेकर बस उत्तर प्रदेश की सड़कों पर खुलेआम दौड़ रही हैं और आम लोगों की जान को खतरे में डाल रही हैं। बाराबंकी में हुए दर्दनाक हादसे को अभी लोग भूले भी नहीं हैं, उसके बाद अब मुरादाबाद के पास यह दर्दनाक हादसा हो गया। गनीमत यह रही कि हादसे में किसी की जान नहीं गई। हादसे से करीब आधा घंटा पहले बस एक ढाबे पर रुकी थी, सभी लोगों ने वहां खाना खाया और इसके बाद बस करीब आधा घंटा ही चली थी कि यह दर्दनाक हादसा हो गया। बता दें कि अभी हाल ही में बाराबंकी में भीषण बस हादसा हुआ था, जिसमें 18 लोगों की मौत हो गयी थी।