यूपी में एक बार फिर से दिन के मौसम में गर्मी का एहसास होने लगा है जिसकी वजह से लोग काफी परेशान हैं। यूपी मौसम विभाग (Meteorological Department) ने अनुमान जारी किया है कि आज 16 से 19 अक्टूबर तक बादलों की आवाजाही लगी रहेगी और बारिश (Rainfall) होने का अनुमान लगा रहे है। असल में, बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम के चलते प्रदेश के मौसम में परिवर्तन देखने को मिलेगा। इसके चलते लखनऊ समेत उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में 16 से 19 अक्टूबर के बीच बारिश की संभावना जताई जा रही है।
उत्तर प्रदेश मौसम विभाग के मुताबिक इस बदले मौसम में बारिश के बाद लखनऊ समेत दिल्ली-एनसीआर के तापमान में काफी गिरावट आ सकती है। इसी कारण मौसम में बदलाव के साथ उत्तर प्रदेश-दिल्ली मे सर्दी की दस्तक भी हो सकती है।
आपको बता दें उत्तराखंड के लिए भी मौसम विभाग ने 17 और 18 यानी रविवार व सोमवार को कई हिस्सों में भारी से अधिक भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। चार धाम यात्रियों को खासी समस्याएं पेश आ सकती हैं क्योंकि यहां हल्की बर्फबारी की भी चेतावनी मौसम विभाग ने जारी की है। स्काइमेट ने तो भविष्यवाणी की है कि बारिश इतनी ज्यादा हो सकती है कि भूस्खलन और मिट्टी के कटाव तक की घटनाओं से लोगों को खतरा हो सकता है।
स्काईमेट ने यह भी संभावना जताई है कि 17 और 18 अक्टूबर को राज्य में कई तरह की सावधानियां और सतर्कता बरतने की आवश्यकता पेश आएगी। यही नहीं, राज्य से सटे उत्तर प्रदेश के खासकर तराई के क्षेत्रों में भी बारिश की पूरी संभावना जताई है।