कहते हैं प्यार अमर होता है. वो कभी नहीं मरता. इंसान के मरने के बाद भी उसका प्यार जिंदा रहता है. सालों गुजरने के बाद भी लोग उनके प्यार की चर्चा करते हैं. ऐसा ही कुछ देखने को मिला चीन(china) के शंघाई(Shanghai) में. जहां 10 या 20 साल पुराना नहीं बल्कि 1500 साल पुराने एक प्रेमी जोड़े के बारे में पता चला है. जी हां आपको भी ये सुनकर हैरानी हो रही होगी लेकिन ये सच है.
जैसा कि हम सब जानते हैं कि इतिहास(history) में साहित्य, कला और संगीत के जरिए कई बार ह्यूमन के इमोशन प्यार (Love) के बारे में बताया गया है. लेकिन चीन (China) में प्यार की जो निशानी मिली है उसे देखकर रिसर्चर्स भी हैरान रह गए हैं. दरअसल, चीन में एक-दूसरे का हाथ थामे दो कंकाल मिले हैं. जांच में पता चला कि इनमें से एक कंकाल(Skeleton) पुरुष का है और दूसरा महिला का.
चीन के शंघाई में मिले प्रेमी जोड़े के कंकाल (Couple’s Skeleton) उत्तरी Wei Dynasty के हैं. बता दें कि Wei Dynasty ने 386 ईसा पूर्व से 434 ईसा पूर्व तक राज किया.
रिसर्चर्स का मानना है कि ये दोनों कंकाल किसी प्रेमी-जोड़े के हैं. मौत के वक्त दोनों ने मजबूती से एक-दूसरे का हाथ थाम रखा था. 1500 साल बाद जब उन्हें जमीन के नीचे से खुदाई करके निकाला गया, तब भी वह एक-दूसरे का हाथ
पकड़े हुए ही मिले. यह पहली बार है कि चीन में ऐसा कुछ मिला है. इससे उत्तरी Wei Dynasty के बारे में खोज काफी आगे बढ़ सकती है.
जांच में पता चला है कि जब पुरुष की मृत्यु हुई होगी तब उसकी उम्र 29 से 35 साल के बीच रही होगी. उसकी लंबाई 5 फुट 4 इंच थी. मरने से पहले उसका एक हाथ भी टूट गया था. उसने दाहिने हाथ की उंगली में अंगूठी(ring) पहनी हुई थी. वहीं महिला मृत्यु के वक्त उसकी उम्र 35 से 40 साल की थी. उसकी लंबाई 5 फुट 2 इंच थी.
इंटरनेशनल जरनल ऑफ ऑस्टियो आर्कियोलॉजी के मुताबिक, महिला ने अपने प्रेमी के लिए बलिदान दिया होगा और पुरुष की मौत होने के बाद उसे भी साथ में ही दफन किया गया होगा. हालांकि इसपर रिसर्चर का एक मत नहीं हैं.