Breaking News

13 जिलों में लगेंगे स्वरोजगार शिविर: सीएम पुष्कर धामी

उत्तराखंड में अगले 30 दिनों में सभी 13 जिलों में 240 स्वरोजगार शिविर आयोजित किए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने बताया कि आत्मनिर्भर भारत के लिए स्वरोज़गार के साधनों को बढ़ाना अत्यंत आवश्यक है।

इसे ध्यान में रखकर राज्य में स्वरोजगार मुहैया करवाने के लिए जिला स्तरीय अधिकारी एवं बैंक के अधिकारी स्वरोजगार से जुड़ी योजनाओं की शिविर में जानकारी देंगे और मौके पर ही आवेदकों की समस्याओं का समाधान करेंगे।अधिकारियों को स्वरोजगार से जुड़ी योजनाओं के निर्धारित लक्ष्य को तय समय में पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं।