रिपोर्ट:- गौरव सिंघल, विशेष संवाददाता,दैनिक संवाद, सहारनपुर मंडल,उप्र:।।
जनपद में आयोजित एक समारोह में सहारनपुर के स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मानित किया गया। वक्ताओं ने कहा कि वास्तव में देखा जाए तो स्वतंत्रता सेनानियों के घर और आवास किसी धर्म स्थल से कम नहीं है क्योंकि राष्ट्र धर्म सब धर्मों से सर्वोपरि है।
सहारनपुर नगर आवास विकास कालौनी स्थित एक बैक्वट हाॅल मेें बीती रात वरिष्ठ पत्रकार और समाजसेवी सुरेंद्र सिंघल द्वारा आयोजित समारोह में पुलिस उप महानिरीक्षक सुधीर कुमार सिंह, कार्यवाहक जिलाधिकारी/सीडीओ विजय कुमार, पदमश्री चौधरी सेठपाल सिंह, समाजसेवी विनोद गुप्ता, कार्यक्रम संयोजक सुरेंद्र सिंघल, प्रख्यात चिकित्सक दिनेश कुमार जैन, भाजपा पोस्ट ग्रेजएट कालेज के अध्यक्ष ठाकुर श्याम कुमार, डिस्ट्रिक कापरेटिव बैंक के चेयरमैन चौधरी राजपाल सिंह, पूर्व मेयर संजीव वालिया, प्रभु जी की रसोई के सचिव एवं वरिष्ठ व्यापारी नेता शीतल टंडन, अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार महासंघ के जिलाध्यक्ष सुनील गुप्ता, वरिष्ठ पत्रकार गौरव सिंघल, अमित सिंघल एडवोकेट, व्यापारी अंकित गर्ग, पत्रकार पंडित परमवीर कौशिक और दीपक शर्मा, समाजसेवी अशोक गुप्ता, प्रोफसर डा. ममता सिंघल, गंगोह के व्यापारी वैभव गोयल ने महात्मा गांधी के सहयोगी और कई बार जेल गए और डा. संपूर्णानंद एवं चंद्रभान गुप्ता सरकारों में मंत्री रहे आचार्य जुगल किशोर के पौत्र नलिन अग्रवाल, शहीदे आजम भगत सिंह के भतीजे एवं हेमवती नंदन बहुगुणा सरकार में मंत्री रहे सरदार कुलतार सिंह के सुपुत्र सरदार किरणजीत सिंह संधू एवं भारत छोडो आंदोलन में तीन बार जेल गए पूरण चंद आर्य (तीतरो) के सुपुत्र और अध्यक्ष प्रकृति कुंज व योगाचार्य राजेंद्र अटल और गांधी के आहवान पर जेल गए मंशाराम सर्राफ की बेटी किरण सिंघल और सुपुत्र महेश सिंघल को शाॅल उढाकर सम्मानित किया गया। सम्मानित की गई इन विभूतियों में सरदार किरणजीत सिंह संधू को छोडकर बाकी स्वतंत्रता सेनानियों को शासन-प्रशासन और सरकार की ओर से भुला दिया गया। लोकसभा में किसी सांसद द्वारा पूछे गए सवाल पर यह चौंकाने वाली जानकारी आई।
31 जनवरी को 33 साल की सेवा के बाद सेवानिवृत्त हो रहे डीआईजी सहारनपुर सुधीर कुमार सिंह का भी समारोह में उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए अभिनंदन किया गया। समारोह में डीआईजी सुधीर कुमार ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार कार्यकुशल अधिकारियों पर पूरा भरोसा करती है। इसलिए उत्तर प्रदेश में सुशासन स्थापित हुआ है और चहुं ओर विकास दिख रहा है। उन्होंने उन्हें शुभकामनाएं देने वाले डीजी जेल आनंद कुमार, पूर्व डीजीपी प्रकाश सिंह, पूर्व डीजीपी विक्रम सिंह, पूर्व डीजीपी सुलखान सिंह और पूर्व आईपीएस एवं कुलपति डा. अशोक कुमार राघव एवं सेवानिवृत्त कमिश्नर मुरादाबाद विरेंद्र कुमार सिंह का आभार जताया। उन्होंने स्वतंत्रता सेनानी परिवारों को सम्मानित करने के लिए यहां के प्रबुद्धजनों का भी आभार जताया।
समारोह अध्यक्ष कार्यवाहक जिलाधिकारी/सीडीओ विजय कुमार ने इस मौके पर कहा कि भारत को स्वतंत्र कराने में स्वतंत्रता सेनानियों का सबसे बडा योगदान है। देश उनके प्रति सदैव कृतज्ञ रहेगा। उन्होेंने सेवा निवृत्ति पर डीआईजी सुधीर कुमार की उल्लेखनीय सेवाओं का उल्लेख किया और कहा कि यूपी के आठ जनपदों में एसएसपी रहना विशेष महत्व की बात है।
समारोह में मुख्य रूप से स्वामी शांतनु जी महाराज, प्रमुख उद्यमी सुधाकर अग्रवाल, सरदार दलजीत कोचर एडवोकेट, अखिलेश मित्तल, हिमांशु गर्ग, संजय सिंघल, वरिष्ठ पत्रकार गौरव सिंघल, अमित सिंघल एडवोकेट, मोहम्मद असलम सैफी, हाजी नौशाद कुरैशी, शाह उस्मान बेहट, शफीक कुरैशी, चौधरी विश्वास कुमार ब्लाक प्रमुख सढौली कदीम, समाजसेवी महावीर वर्मा, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा, व्यापारी अंकित गर्ग, सहारनपुर के वरिष्ठ एडवोकेट मनोज सिंघल, शिक्षक मोहित आनंद, अजय गुप्ता, डा. नासिर कुरैशी,
बजरंग दल के प्रातीय संयोजक विकास त्यागी, गंगोह के व्यापारी वैभव गोयल, प्रदीप तायल, दीपांशु गोयल, अंकित गुप्ता, पत्रकार अरविंद टेबक सैकडों प्रमुख शख्सियत उपस्थित रही। समारोह के संयोजक वरिष्ठ पत्रकार सुरेंद्र सिंघल, गौरव सिंघल और अमित सिंघल एडवोकेट ने कार्यक्रम में शामिल हुए सभी लोगों का आभार जताया।