हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है। बताया गया है कि इस मुलाकात के दौरान खालिस्तान के मसले पर भी चर्चा हुई है। वहीं जयराम ठाकुर ने पीएम को 31 मई को हिमाचल प्रदेश आने का न्योता भी दिया। वहीं पीएम मोदी को हिमाचल प्रदेश आने का न्योता देने को लेकर सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार का 8 साल पूरा होने जा रहा है तो हमने कहा कि अगर आप यह कार्यक्रम हिमाचल प्रदेश में करेंगे तो हमारे लिए बहुत प्रशंसा का विषय होगा।
साथ ही उन्होंने आगे कहा कि, प्रधानमंत्री जी से हिमाचल प्रदेश के कई प्रोजक्ट में चल रही प्रगति पर बात हुई। हमारे कुछ प्रोजेक्ट उद्घाटन और शिलान्यास के लिए पूरे हो गए हैं तो हमने प्रधानमंत्री जी को हिमाचल प्रदेश आने के लिए निमंत्रण दिया है।