Breaking News

सोने के दाम फिर हुए धड़ाम, शादी-ब्याह वालों के लिए खरीदारी का इससे अच्छा नहीं मिलेगा मौका

आम बजट में मोदी सरकार ने जब से सोना-चांदी पर आयात शुल्क कम करने की घोषणा की है त तभी से सर्राफा बाजार में ग्राहकों की चहल पहल देखने को मिल रही है। सर्राफा बाजार में लगातार सोना-चांदी के दाम नीचे लुढ़कते जा रहे हैं। जिन घरों में शादी-ब्याह हैं इससे अच्छा मौका खरीदारी के लिए शायद ही कोई हो। सोने का भाव 122 रुपये की गिरावट के साथ 44,114 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया।

इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 44,236 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। दूसरी ओर, चांदी की कीमत 587 रुपये की तेजी दर्शाती हुई 65,534 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। चांदी का पिछला बंद भाव 64,947 रुपये प्रति किलोग्राम था। अंतरराष्ट्रीय बजार में सोना गिरावट के साथ 1,699 डॉलर प्रति औंस पर था मगर चांदी लाभ के साथ 25.31 डॉलर प्रति औंस पर बोली गई।

– जानिए पिछले हफ्ते सोना का आव

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में पिछले हफ्ते शुक्रवार को सोने का भाव 522 रुपये की गिरावट के साथ 43,887 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 44,409 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। दूसरी ओर चांदी 1,822 रुपये गिरकर 64,805 रुपये प्रति किलो ग्राम पर पहुंच गई है। पिछले साल 4 मार्च 2020 को दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 43,228 रुपये से बढ़कर 44,383 रुपये प्रति 10 ग्राम हुई थी।

– इतने रुपये सस्ता हुआ सोना

सोने की कीमत में ऑल टाइम हाई से 12 हजार रुपये से भी अधिक की गिरावट आ चुकी है। 2020 में सोना 28 फीसदी तक चढ़ा था और अब 12 हजार रुपये से भी अधिक गिर चुका है। सिर्फ इसी साल में भी सोने में भारी गिरावट आई है। इतना ही नहीं, चांदी में भी 13 हजार रुपये तक की गिरावट देखने को मिली है। अगस्त में सोने ने 56,310 रुपये का ऑल टाइम हाई छुआ था और अब सोना 44,114 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच चुका है।