Breaking News

सूडान के प्रधानमंत्री अब्दुल्ला हमदोक ने जारी राजनीतिक गतिरोध के बीच दिया इस्तीफा

रविवार को यहां सूडानी सुरक्षा बलों ने लोकतंत्र समर्थक प्रदर्शनकारियों को हिंसक रूप से तितर-बितर कर दिया जिसमें कम से कम दो लोग मारे गए। हजारों लोग खार्तूम और देश भर के अन्य शहरों में अक्टूबर के अधिग्रहण के खिलाफ सड़कों पर उतरे थे। काहिरा, एपी। सूडान में जारी राजनीतिक गतिरोध के बीच प्रधानमंत्री अब्दुल्ला हमदोक ने रविवार को इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कल एक भाषण के दौरान अपने इस्तीफे की घोषणा की। बता दें कि सूडान की सेना ने पिछले साल सत्ता पर कब्जा कर लिया था और हमदोक को नजरबंद कर दिया गया था, लेकिन इस तख्तापलट के बाद पीएम और सेना के बीच सत्ता की साझेदारी को लेकर एक समझौता हुआ, जिसके बाद उन्हें बहाल कर दिया गया।

इस समझौते और सेना के दखल को लेकर आम लोग प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रदर्शनकारी, सेना और राजनेता के बीच हुए इस समझौते को खारिज करते हुए देश में पूरी तरह नागरिक शासन लागू करने की मांग कर रहे हैं। रविवार को यहां सूडानी सुरक्षा बलों ने लोकतंत्र समर्थक प्रदर्शनकारियों को हिंसक रूप से तितर-बितर कर दिया, जिसमें कम से कम दो लोग मारे गए। हजारों लोग खार्तूम और देश भर के अन्य शहरों में अक्टूबर के अधिग्रहण के खिलाफ सड़कों पर उतरे थे।