Breaking News

सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में एक और शार्प शूटर हरकमल रानू गिरफ्तार

सिद्धू मूसेवाला (Siddhu Musewala) के नाम से मशहूर पंजाबी गायक (Famous Punjabi Singer) शुभदीप सिंह (Shubhdeep Singh) की हत्या (Murder) करने वाले एक और शार्प शूटर (Another Sharp Shooter) हरकमल रानू (Harkamal Ranu) को पंजाब पुलिस (Punjab Police) ने गिरफ्तार कर लिया (Arrested) ।

शार्प शूटर हरकमल रानू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि वह भटिंडा शहर में रहना वाला है। उसके परिवार ने दावा किया कि उन्होंने उसे पुलिस के हवाले कर दिया है।इस बीच मूसेवाला की हत्या में वांछित कनाडा के गैंगस्टर सतिंदरजीत सिंह उर्फ गोल्डी बराड़ के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस (आरसीएन) जारी किया गया है।

केंद्रीय जांच ब्यूरो ने 2 जून को गोल्डी बराड़ के खिलाफ आरसीएन जारी करने के लिए इंटरपोल को एक पत्र लिखा था। जानकारी के मुताबिक, गोल्डी बराड़ स्टूडेंट वीजा पर कनाडा गया था और उसके बाद वह वापस नहीं लौटा।