कोरोना वायरस की भीषण लहर के बीच दुनियाभर में बच्चों को लेकर चिंता बढ़ती जा रही है. अमेरिका के बाद सिंगापुर ने अब बड़ा फैसला लिया है. सिंगापुर ने मंगलवार को फैसला लिया है कि 12 से 15 साल के छात्रों को वैक्सीन लगाई जाएगी. यहां के स्कूलों में कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है.
सिंगापुर के स्वास्थ्य मंत्री ओंग ये कुंग ने कहा कि 12 से 15 साल के बच्चों को फाइजर-बायोएनटेक (Pfizer-BioNTech) की वैक्सीन दी जाएगी. यह वैक्सीन पहले सिर्फ 16 और उससे ज्यादा उम्र वालों को दी जा रही थी. कोविड-19 की स्थिति से निपटने के लिए कई मंत्रालयों की बैठक की संयुक्त अध्यक्षता कर रहे ओंग ने कहा कि हेल्थ साइंस अथॉरिटी (HSA) के फैसले को कोविड-19 की विशेषज्ञ समिति का भी समर्थन मिला है.