Breaking News

पटना समेत 12 जिलों में मूसलधार बारिश की चेतावनी, मौसम विभाग का अलर्ट जारी

बिहार में मानसून ने एक बार फिर जोर पकड़ लिया है। सोमवार देर रात मुजफ्फरपुर में हुई झमाझम बारिश ने भीषण गर्मी से जूझ रहे लोगों को राहत दी। लगभग आधे घंटे तक हुई तेज बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई और पूरे इलाके में मौसम सुहाना हो गया।

इधर, पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने राज्यभर के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। अलर्ट के तहत कई जिलों में भारी बारिश और वज्रपात की चेतावनी दी गई है।

14 जुलाई को पश्चिम चंपारण में अधिकतम तापमान 36.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जबकि राजधानी पटना का तापमान 35.3 डिग्री रहा। सबसे कम तापमान बांका में 30.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, भागलपुर में सबसे अधिक 11.5 मिमी वर्षा हुई।

मौसम विभाग के अनुसार आज यानी मंगलवार को दक्षिण बिहार के कई जिलों में भारी से अति भारी वर्षा हो सकती है। गया, नवादा, शेखपुरा और जमुई में अति भारी वर्षा की आशंका जताई गई है। साथ ही पटना, नालंदा, जहानाबाद, अरवल, रोहतास और औरंगाबाद में तेज बारिश के साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। मौसम विभाग ने इन जिलों के लोगों से सावधानी बरतने और अत्यधिक बारिश के समय खुले स्थानों में जाने से परहेज करने की अपील की है।