Breaking News

साउथ अफ्रीका के इस बड़े क्रिकेटर ने अचानक टेस्ट क्रिकेट को कहा अलविदा

साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान और स्टार क्रिकेटर फाफ डुप्लेसी ने टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास ऐलान कर दिया। डुप्लेसी हाल ही में पाकिस्तान दौरे पर गए थे। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी है। साउथ अफ्रीका के लिए 15 साल पहले टेस्ट डेब्यू करने वाले डुप्लसी ने कुल 69 मैचों में देश का प्रतिनिधित्व किया।उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर को पोस्ट कर लिखा, ”मेरा दिल साफ है और अब सही समय नए अध्याय की शुरुआत करने का।”उन्होंने अपने बयान में कहा, ”15 साल पहले मुझसे कोई अगर कहता कि मैं साउथ अफ्रीका के लिए 69 टेस्ट मैचों खेलूंगा और कप्तानी करुंगा तो मुझे यकीन नहीं होता। मैं आज जहां हूं उसपर मुझे गर्व है।”

डुप्लेसी ने कहा, ”अगले दो साल में दो टी-20 विश्व कप है और मैं अपना पूरा ध्यान उसी पर देना चाहता हूं। एक क्रिकेटर के तौर पर मैं दुनियाभर में खेलना चाहता हूं। मुझे साउथ अफ्रीकी टेस्ट टीम में खेलने का बहुत अधिक मौका मिला। इसका मतलब यह नहीं है कि मैं वनडे क्रिकेट पर ध्यान नहीं दूंगा लेकिन फिलहाल मैं टी-20 फॉर्मेट पर फोकस करना चाहता हूं।”आपको बता दें कि डुप्लेसी ने 69 टेस्ट मैचों में 40.03 की औसत से 4163 रन बनाए, जिसमें 21 अर्द्धशतक और 10 शतक शामिल है। वहीं साउथ अफ्रीका के लिए वह 143 वनडे और 50 टी-20 मैच भी खेल चुके हैं।