Breaking News

सस्ते में नया 4G स्मार्टफोन: 5000 से भी कम रेट में बेच रही है ये कंपनी, कीमत जानकर चौक जायेंगे आप

भारतीय स्मार्टफोन निर्माता कंपनी लावा का नया एंट्री-लेवल स्मार्टफोन Lava Z1 मंगलवार से बिक्री के लिए उपलब्ध हो गया है। फोन में 5 इंच का डिस्प्ले, मीडियाटेक प्रोसेसर, और 16 जीबी स्टोरेज जैसे फीचर्स दिए गए हैं। खास बात है कि स्मार्टफोन को पूरी तरह भारत में ही डिजाइन किया गया है। रिपब्लिक डे ऑफर के तहत कंपनी फोन को 500 रुपये डिस्काउंट पर बेचा जा रहा है। इतना ही नहीं, कंपनी ने 26 जनवरी से ही इंडस्ट्री के पहले प्रोग्राम ‘Lava Zup’ की भी शुरुआत की है, इसके तहत आप अपने स्मार्टफोन को कस्टमाइज करा सकते हैं।

लावा की Republic Day Deal के तहत Lava Z1 स्मार्टफोन को 4,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। यह ऑफर 28 फरवरी 2021 तक रहेगा। फोन की बिक्री आज से ही शुरू हुई है। बता दें कि कंपनी ने इस फोन को 7 जनवरी को लॉन्च किया था। 2GB रैम + 16GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आने वाले इस फोन की कीमत लॉन्चिंग के समय 5,499 रुपपे थी। यह एक डुअल सिम 4जी स्मार्टफोन है और कंपनी का दावा है कि यह पहला डिजाइन-इन-इंडिया स्मार्टफोन है। स्मार्टफोन में 5 इंच का डिस्प्ले दिया गया है, जो कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 के प्रोटेक्शन के साथ आता है। स्मार्टफोन में 2 जीबी की रैम, 16 जीबी की स्टोरेज और कॉर्निंग गौरिल्ला ग्लास 3 की प्रोटेक्शन दी गई है। इसमें 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में 3,100mAh की बैटरी मिलती है। कंपनी ने आज से ही My Z और ZUp प्लान्स की भी शुरुआत कर दी है। My Z के तहत यूजर्स लावा Z सीरीज का कोई भी स्मार्टफोन चुन सकते हैं और उसमें अपनी पसंद का कैमरा, स्टोरेज, रैम और कलर तय कर सकते हैं। इसके जरिए यूजर्स अपने फोन को अपनी पसंद से तैयार कर सकते हैं। वहीं ZUp के तहत यूजर्स को फोन खरीदने के एक साल के भीतर रैम और इंटरनल स्टोरेज अपग्रेड करने की सुविधा मिलती है।