Breaking News

सरकारी नौकरी: राजधानी में 233 पदों पर निकली भर्ती…10 पास युवा भी कर सकते है आवेदन

दिल्ली में नौकरी का सपना देखने वालों के लिए खुशखबरी है. डाक विभाग ने ग्रामीण डाक सेवक (Gramin Dak Sevak posts) के सैकड़ों पदों पर भर्ती निकाली है. इस वैकेंसी के तहत योग्य व इच्छुक उम्मीदवार 26 फरवरी 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक दिल्ली पोस्टल सर्किल में कुल 233 पदों पर भर्तियां निकली हैं.

महत्वपूर्ण तारीखें… ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत- 27 जनवरी 2021

ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख- 26 फरवरी 2021

वर्ग के आधार पर वैकेंसी सामान्य वर्ग-

99 पद EWS वर्ग- 17 पद

OBC वर्ग- 62 पद

PWD-A वर्ग- 02 पद

PWD-B वर्ग- 02 पद

PWD-C वर्ग- 01 पद

PWD-DE वर्ग- 01 पद

SC वर्ग- 37 पद

ST वर्ग- 12 पद

योग्यता

इस वैकेंसी के तहत आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से गणित, स्थानीय भाषा और अंग्रेजी विषयों के साथ 10वीं पास का सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है. उम्मीदवारों का चयन 10वीं के अंकों के आधार पर तैयार किए जाने वाले मेरिट के आधार पर होगा.

ग्रामीण डाक सेवक के दिल्ली सर्किल वैकेंसी के लिए 18 वर्ष की आयु से लेकर 40 वर्ष की आयु तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. आयु की गिनती 27 जनवरी 2021 तक की आयु के आधार पर की जाएगी. वेतनमान दिल्ली पोस्टल सर्किल जीडीएस वैकेंसी 2021 (Delhi Postal Circle GDS Vacancy 2021) के तहत ग्रामीण डाक सेवक के 233 पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. चयनित उम्मीदवारों का वेतनमान 10000 प्रति माह होगा. हालांकि, जीडीएस बीपीएम के पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 12,000 रुपये से 14,500 रुपये प्रति माह वेतन मिलेगा. जबकि जीडीएस एबीपीएम के लिए 10,000 रुपये से 12,000 रुपये प्रति माह वेतन दिया जाएगा. सैलरी आवेदन शुल्क सामान्य/OBC/EWS/पुरुष उम्मीदवारों के लिए – 100 रुपये SC/ST और महिला उम्मीदवारों के लिए किसी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं रखा गया है.