इस्लामाबाद: पाकिस्तान (Pakistan) भले ही लाख इनकार करे कि बालाकोट एयर स्ट्राइक (Balakot Airstrike) में उसका कोई नुकसान नहीं हुआ था. लेकिन अब उसके ही पूर्व राजनयिक उसके दावे की पोल खोलते नजर आ रहे हैं. उसके पूर्व राजनयिक आगा हिलाली (Aga Hilali) ने एक टीवी शो में स्वीकार किया कि इस एयर स्ट्राइक में उसके 300 आतंकी मारे गए थे.
भारत के हमले में 300 लोग मारे गए- आगा हिलाली
आगा हिलाली (Aga Hilali) ने कहा, ‘भारत ने 26 फरवरी, 2019 को अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करके युद्ध जैसा काम किया और इसमें कम से कम 300 आतंकी मारे गए. लेकिन हमने उनका जवाब देने के बजाय उनके बड़े अधिकारियों को निशाना बनाने की कोशिश की. हमारा यह कदम पूरी तरह वैध भी था क्योंकि हमारा टारगेट भारत के सेनाधिकारी थे. हमने उस समय कहा था कि इस कार्रवाई में कोई हताहत नहीं हुआ. अब हमने उनसे कहा है कि वे जो भी करेंगे हम सिर्फ उसका जवाब देंगे.’
पूर्व स्पीकर भी खोल चुके हैं पाकिस्तान की पोल
हिलाली (Aga Hilali) पाकिस्तानी उर्दू चैनल पर एक टीवी शो में बोल रहे थे. इससे पहले पाकिस्तान मुस्लिम लीग- नवाज के नेता और पूर्व स्पीकर अयाज सादिक (Ayaz Sadiq) ने अक्टूबर 2020 में देश की नेशनल असेंबली में टिप्पणी की थी,’विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने एक महत्वपूर्ण बैठक में कहा था कि यदि पाकिस्तान ने विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान को रिहा नहीं किया गया तो भारत रात नौ बजे पाकिस्तान पर हमला कर देगा.’
एयर स्ट्राइक के दो साल बाद आया कबूलनामा
पाकिस्तान का कबूलनामा बालाकोट एयर स्ट्राइक (Balakot Airstrike) के लगभग दो साल बाद आया है. इससे पहले पाकिस्तान सरकार और वहां की सेना ने बालाकोट एयर स्ट्राइक जैसी किसी घटना के होने से ही साफ इनकार किया था. पाकिस्तानी सरकार ने तो ये कहकर बालाकोट में की गई भारतीय कार्रवाई का मजाक उड़ाया था कि इस कार्रवाई में कुछ परिदों और पेड़ों को नुकसान पहुंचा है. भारत ने 14 फरवरी 2019 को पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकी हमले के बाद यह एयर स्ट्राइक की थी. इस हमले में CRPF के 40 जवान शहीद हो गए थे.