लखनऊ में हुए गैंगवार में मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) के खास अजीत सिंह की मर्डर के बाद नया अपडेट सामने आया है। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) सरकार ने एक बार फिर से मुख्तार को सूबे में लाने की तैयारी तेज कर दी है। पंजाब (Punjab) की रोपड़ कारागार में बंद अंसारी को उत्तर प्रदेश लाने के लिए गाजीपुर (Gajipur) पुलिस की टीम रवाना हो चुकी है। मिशन पर गाजीपुर पुलिस की दो सदस्यीय टीम चंडीगढ़ पहुंचने वाली है।
मुख्तार अंसारी पंजाब की रोपड़ कारागार में बंद था। जिस पर यूपी में कई आपराधिक मुद्दे दर्ज है। इससे पहले भी उत्तर प्रदेश सरकार ने मुख्तार को उत्तर प्रदेश में लाने की प्रयास की थी, लेकिन पंजाब सरकार ने उसे वहीं रोकने के लिये तीन महीने का समय बढ़ा दिया था।
अंसारी को पेशी के लिए कई बार रोपड़ से गाजीपुर तलब किया गया। लेकिन बेकार स्वास्थ्य का हवाला देते हुए रोपड़ कारागार अधीक्षक ने उसे नहीं छोड़ा। जिसके बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने उच्चतम न्यायालय का रुख किया। सर्वोच्च न्यायालय ने 18 दिसंबर 2020 को सुनवाई के बाद रोपड़ कारागार अधीक्षक को नोटिस जारी किया था। अब उत्तर प्रदेश की सरकार ने नोटिस को दिल्ली से लेकर सीधे रोपड़ कारागार में बाइ हैंड डिलीवरी कराने की तैयारी की थी।
मामले में अगली सुनवाई 11 जनवरी को है लेकिन उससे पहले योगी सरकार एक्शन मोड में है। यानी उत्तर प्रदेश की पुलिस बाहुबली मुख्तार को लेने गाजीपुर से रोपड़ के लिए निकल चुकी है।
सुर्खियों में था मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ये ऐलान
अपराध (Crime) का रास्ता पकड़ने वाले हर शख्स के लिए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने अपना बस एक फरमान सुना रखा है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने बोला था, ‘अपराधी सुधर जाएं नहीं तो दूसरी स्थान भेज दिये जाएंगे। ‘ योगी के इस ऐलान ने जमकर सुर्खियां बटोरी थी। लखनऊ से गाजीपुर तक अंसारी की गैर कानूनी प्रापर्टी पर कार्रवाई के बाद अब नंबर है स्वयं मुख्तार अंसारी का।
एक तरफ योगी सरकार मुख्तार को उत्तर प्रदेश लाने की कवायदें कर रही है तो दूसरी तरफ मुख्तार का परिवार संभावना जता चुका है कि उत्तर प्रदेश की जेलों मे मुख्तार की जान पर खतरा है, इसलिए वो नहीं चाहते कि मुख्तार को उत्तर प्रदेश की किसी भी कारागार मे बंद किया जाए।