Breaking News

सऊदी अरब में मिला 8000 साल पुराना मंदिर, जानें किस देवता की होती थी यहां पूजा

सऊदी अरब एक इस्लामिक देश है. हालांकि यहां 8000 साल पुराना एक मंदिर पाया गया है. जिसकी चारों तरफ चर्चा हो रही है. ये भी बताया जाता है कि इस मंदिर में कहल देवता की पूजा की जाती थी. दरअसल, सऊदी अरब की सरकार ने 2022 में ऐलान किया था कि राजधानी रियाद के दक्षिण पश्चिम में 8000 साल पुराना पुरातात्विक स्थल अल फा की खोज हुई है. यहां सऊदी पुरातत्व विभाग के लोगों को एक मंदिर के भी अवशेष मिले हैं.