Breaking News

शाहकोट में तनाव, कांग्रेस और AAP कार्यकर्ता भिड़े

जालंधर लोकसभा सीट पर मतदान जारी है। 9 विधानसभा क्षेत्रों के मतदाता 1972 केंद्रों पर सुबह 7 बजे से शाम साढ़े 6 बजे तक वोट डालेंगे। 16 लाख से ज्यादा मतदाता 19 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। सुबह 11 बजे तक सिर्फ 17.46% ही वोटिंग हुई है।

उपचुनाव के दौरान शाहकोट में झड़प होने का मामला सामने आया है। शाहकोट में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस कार्यकर्ता भिड़ गए। इस दौरान कांग्रेस के विधायक ने आम आदमी पार्टी के विधायक की गाड़ी घेर कर उन्हें कमरे में बंद कर दिया। शाहकोट से कांग्रेस विधायक हरदेव सिंह लाडी शेरोवालिया ने आरोप लगाया कि बाबा बकाला से आप विधायक दलवीर सिंह टोंग जालंधर में घूम रहे हैं।

चुनाव आयोग के नियम के मुताबिक वोटिंग के दिन बाहरी आदमी जालंधर में नहीं आ सकता। इसके बावजूद विधायक यहां वोटरों को प्रभावित कर रहे हैं। आप नेताओं ने आरोप लगाया कि कांग्रेस वर्करों ने धक्केशाही की। जिसके बाद विधायक टोंग को वहां कमरे में बंद कर दिया गया। मौके पर पुलिस ने वहां पहुंचकर विधायक को बाहर निकाला और अब थाने ले गई है।