Breaking News

शादी समारोह में चोरी, महिलाएं अचानक हुई बेहोश, खंगाले जा रहे सीसीटीवी फुटेज

यूपी के भदोही जिले में एक वैवाहिक कार्यक्रम (Marriage Function) के दौरान शुक्रवार देर रात 7 महिलाएं और 2 बच्चे जहरखुरानी का शिकार हो गए. महिलाएं जिन्होंने सोने के जेवरात पहन रखी थी, उसको लेकर बदमाश फरार हो गए हैं. बेहोशी की हालत में सभी महिलाओं और बच्चों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. मामला सामने आने के बाद हड़कंप मच गया. जानकारी के मुताबिक, गोपीगंज कोतवाली क्षेत्र के उत्सव मैरिज लॉन में तिवारीपुर बैदा गांव निवासी राजेन्द्र मिश्रा की भतीजी की शादी थी. उसमें शामिल होने के लिए घर की महिलाएं और कुछ रिश्तेदार पहुंचे हुए थे. देर रात जब शादी समारोह संपन्न हो रहा था उसी दौरान आशंका जताई जा रही है कि मैरिज लॉन के कमरे में बैठी महिलाओं को किसी ने चाय में कुछ नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया जिससे महिलाएं बेहोश हो गई. उसके बाद जेवरात लेकर बदमाश फरार हो गए हैं.


सुबह विदाई के बाद जब महिलाओं को उठाया गया तो वह उठी नहीं तब परिजनों को घटना की जानकारी हुई. महिलाओ के परिजनों के मुताबिक अभी तक तीन सोने की चैन गायब है. परिजनों ने कहा कि जब महिलाएं होश में आएंगे तब और पता लगेगा कि और कौन-कौन से जेवरात गायब हुए हैं. लेकिन अभी तक 4 लाख रुपया के करीब के जेवरात गयाब होने का आरोप परिजनों ने लगाया है. मामले में क्राइम ब्रांच समेत गोपीगंज कोतवाली पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है. मैरिज लॉन में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है. साथ ही कैटरिंग में लगे कर्मचारियों से पूछताछ की जा रही है. पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. एसपी ने बताया घटना सामने आने के बाद कई लोगों से हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.