ज्योतिषिय दृष्टि से शनि बहुत महत्वपूर्ण ग्रह हैं। 5 जून से ये वक्री हो गए हैं। इस अवस्था में शनिदेव 23 अक्टूबर तक रहेंगे। इसी बीच 12 जुलाई को शनि मकर राशि में प्रवेश करेंगे और फिर 17 जनवरी को वापस मकर राशि में आ जाएंगे। इसलिए 12 जुलाई से मकर, धनु और कुंभ राशि की साढ़ेसाती फिर से शुरू हो जाएगी। शनि की विपरीत स्थिति यानी वक्री होने पर शनि कुछ राशियों के लिए कुछ समस्याएं लेकर आ रहे हैं। मेष, कन्या, मकर, कुंभ और मीन के लिए धन के मामले में सोच समझकर करना फैसला लेना होगा।
मेष राशि के लोगों को काफी अधिक धन की समस्या हो सकती है, इन्हें पहले ही बिजनेस में कुछ घाटा हो रहा है, इसलिए धन के मामले में इन लोगों को बहुत ध्यान से काम करना होगा।
कन्या राशि को लोगों के लिए धन के मामले में अच्छा समय है। इनकी प्रमोशन हो सकती है. शुभ कार्यों में इनका धन लगेगा। इन राशियों के लोगों के लिए निवेश करने का अच्छा मौका है।
मकर राशि-इन लोगों को धन के मामले में बहुत बु्द्धिमत्तापूर्ण निवेश करना चाहिए, अपनी सेहत को लेकर ध्यान रखना होगा। इस दौरान लंबी यात्रा को टाल दें।
कुंभ राशि वालों को भी अचानक कुछ समस्याएं हो सकती हैं। दिमाग में अशांति हो सकती है।