पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के बाद अब आज मंगलवार को पांच राज्यों की पांच सीटों पर उपचुनाव हो रहा है. इसमें एक लोकसभा और चार विधानसभा सीट शामिल हैं. जिन राज्यों में उपचुनाव हो रहा है, उसमें पश्चिम बंगाल (आसनसोल लोकसभा सीट), बंगाल (बालीगंज विधानसभा), छत्तीसगढ़ (खैरागढ़ विधानसभा सीट), बिहार (बोचहां विधानसभा) और महाराष्ट्र (कोल्हापुर नॉर्थ विधानसभा) शामिल है. बता दें कि उपचुनाव के नतीजे 16 अप्रैल को आएंगे. बंगाल की आसनसोल लोकसभा सीट से ममता बनर्जी की टीएमसी पार्टी ने शत्रुघ्न सिन्हा को उम्मीदवार बनाया है.
यहां से बीजेपी ने अग्निमित्रा पॉल को टिकट दिया है. वोट डालने के बाद वह बोलीं, ‘हमें विश्वास है कि लोग भाजपा को ही चुनेंगे. हर बूथ में हमारे एजेंट हैं लेकिन तृणमूल हर जगह हिंसा करने की कोशिश करेगी. शत्रुघ्न सिन्हा मेरे प्रतिद्वंदी नहीं हैं, वो मेरे लिए सिर्फ बॉलीवुड के एक अभिनेता हैं.’ बंगाल में आसनसोल लोकसभा के साथ-साथ बालीगंज विधानसभा सीट पर भी आज उपचुनाव की वोटिंग हो रही है. दरअसल, बाबुल सुप्रियो ने भाजपा से टीएमसी में शामिल होने के बाद आसनसोल के सांसद के रूप में इस्तीफा दे दिया था, जबकि बालीगंज के विधायक सुब्रत मुखर्जी का पिछले साल निधन हो गया था.