पिछले पांच दिनों से नगर एवं ग्रामीण अंचलों में लोगो के घरों से जहरीले सांपों का निकलना जारी है। सर्प विशेषज्ञ चन्द्र सेन की टीम ने लगातार रेस्क्यू अभियान चलाकर इन दिनों में भिन्न-भिन्न प्रजाति के 91 सांपों को आबादी से दूर घने जंगलों में आजाद किया। चन्द्रसेन ने बताया कि इन सांपों में 19 कोबरा, 37 रेट स्नेक (धामन), 12 अजगर, 8 चेकर्ड कीलबैक, 2 फोरेस्टन कैट स्नेक, 3 करैत, 2 वॉल्फ स्नेक, 4 बफ स्ट्रिप्ड कीलबैक, 3 कॉमन ट्री स्नेक और 1 कॉपर हेडेड स्नेक शामिल थे।
इनमें कुछ कम जहरीले तो कुछ खतरनाक सांप थे। सांपों को रेस्क्यू करने वाली टीम में चंद्रसेन कश्यप के अलावा अनुज कश्यप, सोनिया सत्यवली, वन क्षेत्रधिकारी ललित जोशी, वन दरोगा वीरेन्द्र प्रसाद पांडे, मनोज, अर्जुन कश्यप मौजूद रहे। चन्द्रसेन ने लोगो से अनुरोध किया है यदि सांप किसी को डसता है तो तुरंत उसे अस्पताल पहुंचाएं। किसी प्रकार की झाड़ फूंक में न रहें। घर मे सांप मौजूद है तो उसे मारे नहीं, उस पर नजर रखें और तुरन्त इसकी सूचना दें।