Breaking News

लोकसभा हाउसिंग कमेटी ने राहुल गांधी को भेजा नोटिस, खाली करना होगा सरकारी बंगला

लोकसभा (Lok Sabha) से अयोग्य घोषित होने के बाद अब लोकसभा आवास समिति (Lok Sabha Housing Committee) ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को सरकार द्वारा आवंटित बंगला (Government allotted bungalow) खाली करने का नोटिस दिया है. बीते शुक्रवार ही लोकसभा सचिवालय (Lok Sabha Secretariat) ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की लोकसभा से सदस्यता को रद्द (Cancellation of membership from Lok Sabha) कर दिया था. राहुल गांधी केरल के वायनाड से सांसद थे.

दरअसल कांग्रेस नेता राहुल गांधी को सूरत कोर्ट ने मोदी सरनेम केस में दो साल की सजा सुनाई थी. अदालत के इस फैसले के बाद लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने उनकी संसद सदस्यता भी रद्द कर दी. जन प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 के तहत स्पीकर ने यह कार्रवाई की. बता दें कि राहुल गांधी लुटियंस दिल्ली में 12, तुगलक लेन वाले सरकारी बंगले में रहते हैं. वो बंगला साल 2004 से ही राहुल गांधी के नाम पर आवंटित है.