Breaking News

लगातार गिर रहे हैं चांदी के भाव, सोना हुआ महंगा, जानिए लेटेस्ट रेट्स

पिछले कई दिनों से सोने की कीमतों में लगातार उछाल देखने को मिल रही है. लेकिन चांदी का भाव सस्ता होता जा रहा है. भारतीय सर्राफा बाजार में कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन यानी मंगलवार 1 फरवरी 2022 के रेट जारी कर दिए हैं. आज सुबह जारी किए गए रेट के मुताबिक, सोना एक बार फिर महंगा होकर 48 हज़ार के करीब पहुंच गया है. वहीं चांदी एक बार फिर सस्ती होकर 61 हज़ार के नीचे पहुंच गई है.

1 फरवरी की सुबह 999 प्योरिटी वाले सोने की कीमतों में 142 रुपये का उछाल आया है. इसी के साथ दस ग्राम सोने आज 47976 रुपये का हो गया है. जो बीते कारोबारी दिन 47834 रुपये का था. वहीं 999 प्योरिटी वाली चांदी 105 रुपये सस्ती हुई है. इसी के साथ एक किलो चांदी की कीमत 60969 रुपये हो गई है. जो सोमवार को 61074 रुपये की थी.

आज का सोना-चांदी का भाव (Gold-Silver Price Today)
सोने-चांदी की कीमतें दिन में रोजाना दो बारी अपडेट की जाती हैं. आज 995 प्योरिटी वाला 10 ग्राम सोना 47784 रुपये में बिक रहा है, जबकि 916 प्योरिटी वाला गोल्ड 43946 रुपये प्रति 10 ग्राम है. इसके अलावा, 750 शुद्धता वाला दस ग्राम सोना 35982 रुपये है. वहीं, 585 शुद्धता वाले सोने का दाम बढ़कर 28066 रुपये पहुंच गया है.

बीते कारोबारी दिन से कितने बदल गए सोने-चांदी के दाम?
इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की आधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com के अनुसार, बीते कारोबारी दिन के मुकाबले आज 995 शुद्धता वाला सोना बीते दिन के मुकाबले 142 रुपये महंगा हुआ है. इसके अलावा, 916 प्योरिटी वाला गोल्ड आज 130 रुपये महंगा हुआ. वहीं, 750 शुद्धता वाले सोने के दाम आज 106 रुपये बढ़ गए हैं. इसके अलावा, 585 प्योरिटी वाले गोल्ड की कीमत सोमवार को 83 रुपये बढ़ गए हैं.

गहने के समय अलग होते हैं रेट्स
बता दें कि इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (Indian Bullion Jewelers Association) की ओर से जारी कीमतों से अलग-अलग प्योरिटी के सोने के स्टैंडर्ड भाव की जानकारी मिलती है. ये सभी दाम टैक्स और मेकिंग चार्ज के पहले के हैं. IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य हैं लेकिन इसकी कीमतों में जीएसटी शामिल नहीं होती है. बता दें कि गहने खरीदते समय सोने या चांदी के रेट टैक्स समेत होने की वजह से ज्यादा होते हैं.