उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आने वाले त्योहारों के साथ-साथ किसान आंदोलन, राजनीतिक संगठनों के प्रदर्शनों के मद्देनजर कमिश्नरेट लखनऊ क्षेत्र में धरना प्रदर्शन की संभावना जताई है। शांति व्यवस्था न बिगड़े और साथ ही कानूनों व नियमों का सही तरह से पालन हो इसके लिए यह निर्णय किया गया है। लखनऊ में तत्काल प्रभाव से 5 अप्रैल तक धारा 144 लागू रहेगी।
लखनऊ के संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था नवीन अरोरा के अनुसार आगामी दिनों में त्योहारों के अलावा विभिन्न राजनीतिक दलों और किसान संगठनों द्वारा धरना प्रदर्शन किया जा सकता है। जिसकी वजह से शांति व्यवस्था पर प्रतिकूल असर पड़ सकता है। कोरोना वायरस महामारी का प्रभाव भी व्यापक रूप से असर डाल रहा है।
आपको बता दें, देश के कुछ हिस्सों में कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं जिसके कारण उन जगहों पर लॉकडाउन भी लगा दिया गया है। साथ ही वहां से आने वालों का कोविड-19 का टेस्ट भी कराना भी अनिवार्य कर दिया गया है। यही कारण है कि एक जगह अधिक लोग इकट्ठा ना हो, इस पर सरकार और प्रशासन का ध्यान है। उत्तर प्रदेश सरकार ने इससे पहले भी कोरोना काल में प्रदर्शन और भीड़ को रोकने के लिए ऐसे निर्णय ले चुकी है।