25 फरवरी को गुजरात(Gujarat) की रहने वाली महिला आयशा बानू मकरानी(Ayesha Banu Makrani) ने साबरमती नदी(Sabarmati River )में कूद कर आत्महत्या कर ली थी। आत्महत्या करने से पहले आयशा ने एक वीडियो बनाया था, जो काफी वायरल हो रहा है। महिला ने ये कदम अपने पति के शोषण से परेशान होकर उठाया है, आत्महत्या(Suicide) से पहले बनाए गए इस वीडियो में आयशा ने बताया था कि वो अपनी जिंदगी से परेशान हो चुकी है। इसके बाद ही आयशा साबरमती नदी में समा गई थी। पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी थी और अब इस केस में पुलिस(police) को बड़ी जीत हासिल हुई है। आयशा के फरार पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
वीडियो में क्या थे आयाशा के शब्द
अपने वीडियो में आयशा ने कहा था कि “हेलो सलाम वालेकुम मेरा नाम आयशा आरिफ खान है और मैं जो भी कुछ करने जा रही हूं अपनी मर्जी से करने जा रही हूं, उसमें किसी का जोर या दबाव नहीं है, क्या कहे, बस ये समझ ले कि खुदा कि जिंदगी इतनी होती है और मुझे खुदा ने बहुत सुकून वाली जिंदगी दी। डियर डैड कब तक लडेंगे अपनो से टेस्ट विड्रॉ कर दो। आयशा लड़ाई करने के लिए नहीं बनी, प्यार करते है हर रिश्ते उसे परेशान थोड़ी करेंगे। अगर उसे आजादी चाहिए तो ठीक है वो आजाद रहें, चलो अपनी जिंदगी तो यहीं तक है, मैं खुश हूं कि मैं अल्लाह से मिलूंगी और उनसे पुछूंगी कि मुझसे कहां पर गलती हो गई? मां बाप बहुत अच्छे मिले, दो भी बहुत अच्छे मिले बस एक कमी रह गई मुझमे या मेरी तकदीर में। मैं खुश हूं और खुशी-खुशी जाना चाहती हूं। अल्लाह से दुआं करती हूं कि दोबारा इंसान की शक्ल ना दिखाए। एक चीज मैंने जरूर सीखी है जिंदगी से कि अगर प्यार करना है तो दो तरफा करों क्योंकि एक तरफा मोहब्बत कभी मुकम्मल नहीं होती। कुछ को निकाह के बाद भी मोहब्बत नहीं मिलती है। ऐ प्यारी सी प्रे करती हूं कि मुझे अपने आप में समा लें, मैं हवाओं की तरह हूं बस बहना चाहती हूं किसी के लिए नहीं रुकना।
पाली से गिरफ्तार हुआ आयशा का पति
आयशा के वीडियो को देख कर ये बात साफ हुई है कि उसकी जिंदगी में प्यार की जरूरत थी, जो उसे उसके पति से नहीं मिल पाया। उसके आत्महत्या करने के बाद आयशा के पति आरिफ का फरार होना इस बात का प्रूफ था कि वो गलत था। साल 2018 में ही आयशा का निकाह आरिफ से हुआ था। पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में उसके पति पर केस दर्ज किया है। पुलिस इंस्पेक्टर वीएम देसाई ने इस बात का खुलासा किया है कि आयशा के पति को पाली से गिरफ्तार कर लिया गया है। एक टीम बीते दिन जालोर उसके (आरिफ) के घर गई थी, लेकिन वो वहां नही मिला। टेक्निकल मदद लेकर आरोपी को पाली से पकड़ा गया। आज यानि की मंगलवार को उसे अहमदाबाद ले जाया जाएगा। इस पूरे काम में गुजरात पुलिस का खास योगदान माना गया है।
निजी काम में काम करती थी आयशा
बता दें कि आयशा एसवी कॉमर्स कॉलेज में इकोनॉमिक्स से एमए की पढ़ाई कर रही थी। इसके साथ ही वो एक प्राइवेट कंपनी में काम भी करती थी। 6 जुलाई 2018 को आयशा की शादी आरिफ से हुई थी। पति आरिफ, आयशा मानसिक और शारीरिक दोनो तौर पर प्रताडित करता था, जिससे परेशान होकर आयाशा ने अलग रहने का फैसला कर लिया था । मार्च 2020 में आयशा पति से अलग रहने लगी थी। मरने के पहले बनाए गए वीडियो में आयशा ने अपने पिता को इसी बात का संकेत दिया था कि वो उसके पति आरिफ के खिलाफ घरेलू हिसां की रिपोर्ट ना दर्ज कराएं और प्यार से रहें।