इंटरनेट की दुनिया में ऑनलाइन मोहब्बत के किस्से आज कल हर रोज सुनने को मिलते हैं. ऑनलाइन चैटिंग हुई, फोन पर बातें हुई. डेटिंग हुई और इश्क हो गया. ऐसा ही कुछ सिक्किम की लड़की और उन्नाव (Unnao) के युवक के बीच भी हुआ. दरअसल उन्नाव का रहने वाले शिवा मुंबई में नौकरी करता था और उसे सिक्किम (Sikkim) की रहने वाली रेखा से फ्री फायर गेम खेलते खेलते प्यार हो गया था. फ्री फायर गेम (Free Fire Game) पर ही दोनों ने नंबर का आदान-प्रदान भी कर लिया और फिर मोहब्बत में डूब गए. बात इतनी बढ़ गई कि दोनों ने शादी करने का फैसला कर लिया. अक्टूबर 2021 में परिवार की मर्जी से दोनों ने सिक्किम में कोर्ट मैरिज कर ली थी. इसके बाद दोनों उन्नाव आकर रहने लगे, लेकिन रेखा पर गेम का जुनून इस कदर सवार था कि वह शादी के बाद भी घंटों गेम खेला करती थी. जिस बात को लेकर शिवा का रेखा से झगड़ा होता रहता था. इसी बात से नाराज होकर रविवार को रेखा ने फांसी लगा ली.
अजगैन कोतवाली क्षेत्र के नवाबगंज नगर पंचायत के शीतलगंज मोहल्ले में उस वक्त हड़कंप मच गया. जब एक नवविवाहिता रेखा का शव फांसी के फंदे से लटकते हुआ मिला. परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. घटनास्थल पर पहुंचे थाना प्रभारी जेपी पांडे ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. और मामले की तफ्तीश शुरू कर दी. वहीं स्थानीय लोगो में चर्चा हैं कि सिक्किम डेन्थम बाजार की रहने वाली रेखा लीम्बो जब से अपने ससुराल आई थी. तब से वह मोबाइल पर बिजी रहती थी. इसको लेकर अक्सर लोग उसे टोका करते थे और उसकी सास को ताने मारती थी.
गेम खेलने को लेकर अक्सर रेखा का पति से झगड़ा होता था, लेकिन रेखा पर गेम की लत इस कदर सवार थी कि इसके आगे उसे कुछ भी समझ नहीं आता था. आस पास के लोगों का कहना है कि रविवार को भी गेम को ही लेकर उसका पति से झगड़ा हुआ था. जिसके बाद उसने यह कदम उठा लिया. आपको बता दें कि सिक्किम की रेखा और उन्नाव के शिवा दोनों की मुलाकात फ्री फायर गेम के जरिए हुई थी. गेम खेलते खेलते दोनों में मोहब्बत हो गई थी. दोनों ने परिवार वालों की मर्जी के साथ सिक्किम में कोर्ट मैरिज की थी, लेकिन ज्यादा गेम खेलने की वजह से रेखा का ग्रामीण परिवेश में आए दिन मजाक उड़ाया जाता था. जिसको लेकर पति शिवा उसे मना करता था कि ज्यादा गेम ना खेले. जिसको लेकर कहासुनी होती थी. दोनों की शादी को 9 महीने भी नहीं बीते थे कि रोज-रोज की छींटाकशी रेखा बर्दाश्त नहीं कर सकी और फांसी के फंदे से झूल गई.