अमेरिका के न्यूयॉर्क में एक चर्चित रेस्टोरेंट की महिला कर्मचारी को वहां तीन मेहमानों से कोरोना वैक्सीन का सर्टिफिकेट मांगना भारी पड़ गया. तीन महिलाएं उसपर टूट पड़ी और पिटाई भी कर दी. इस घटना का वीडियो वहां मौजूद किसी अन्य ग्राहक ने अपने कैमरे में कैद कर लिया. वीडियो में दिख रहा है कि अपर वेस्ट साइड पर कारमाइन में रेस्टोरेंट की महिला कर्मचारी ने जब कोरोना वैक्सीन का सबूत मांगा तो तीन महिलाओं ने अचानक उस पर हमला कर दिया और उसका हार तोड़ दिया. न्यूयॉर्क शहर में रेस्टोरेंट के अंदर बैठकर खाने के लिए वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट दिखाना अनिवार्य है.
जैसे ही हमला शुरू हुआ, कारमाइन के कर्मचारी अपने साथी का बचाव करने के लिए कूद पड़े और उसे हमलावरों से अलग कर दिया. तीनों महिलाओं को अंदर प्रवेश नहीं दिए जाने की वजह से वो बाहर चिल्ला रही थीं. तीनों टेक्सास से घूमने आई थी. पुलिस ने कहा कि हमले में 24 वर्षीय पीड़िता घायल हो गई और खरोंच आ गई. रेस्टोरेंट के मालिक जेफरी बैंक ने कहा कि कर्मचारी को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया और शुक्रवार को उसकी तबीयत ठीक थी. लेकिन वह इस हमले से बेहद हिल गई है.’
तीनों आरोपी महिलाओं को छेड़छाड़ और आपराधिक कृत्य के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्हें 5 अक्टूबर को अदालत में पेश होने का आदेश दिया गया है. न्यूयॉर्क शहर के रेस्टोरेंट सरकार के नियमों का पालन कर रहे हैं, जिसमें रेस्टोरेंट के अंदर बैठकर भोजन के लिए टीकाकरण के प्रमाण की आवश्यकता होती है. यह नियम 17 अगस्त से प्रभावी है. कारमाइन रेस्टोरेंट समूह के सीईओ ने कहा कि जिस मेजबान पर हमला किया गया था, उसने महिलाओं को टीकाकरण के संतोषजनक सबूत पेश नहीं करने के बाद बाहर सीट की पेशकश की थी. उन्होंने कहा, ‘हम कानूनों का पालन करते हैं. हमारे पास एक विकल्प है, अगर आपने वैक्सीन नहीं लगवाया है तो आप बाहर बैठ सकते हैं.’ उन्होंने कहा कि गुरुवार को बहस के विवाद शुरू हुआ और यह झगड़े में बदल गया. उन्होंने कहा कि अब रेस्टोरेंट के होस्ट स्टैंड पर सुरक्षा की व्यवस्था रहेगी.