रूस और यूक्रेन (Russia-Ukraine War) के बीच चल रही जंग को रोकने के लिए दोनों मुल्क बेलारूस (Belarus) में वार्ता कर रहे हैं. दोनों मुल्कों के प्रतिनिधि अपनी दुश्मनी को खत्म करने और शांति बहाल करने के लिए बातचीत कर रहे हैं. इससे पहले, यूक्रेन ने तुरंत सीजफायर लागू करने और रूसी सैनिकों को अपनी जमीन से जाने की मांग की थी. रूस (Russia) द्वारा यूक्रेन पर हमला बोलने के बाद ये दोनों देशों के बीच पहली बैठक है. इस बैठक से काफी उम्मीदें लगाई जा रही हैं. अभी तक इस जंग में रूस और यूक्रेन दोनों ही को बड़ा नुकसान हुआ है. बड़ी संख्या में लोगों ने देश छोड़कर पड़ोसी मुल्कों में शरण ली है.
रशिया टुडे की खबर के मुताबिक, सोमवार को बेलारूस के गोमेल शहर में दो यूक्रेनी हेलिकॉप्टरों को आते हुए देखा गया. ये इलाका यूक्रेन की सीमा के पास ही मौजूद है. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोल्दिमीर जेलेंस्की के कार्यालय ने कहा कि यूक्रेन के प्रतिनिधिमंडल में रक्षा मंत्री अलेक्सी रेजनिकोव, सत्ताधारी सर्वेंट ऑफ द पीपल गुट के प्रमुख डेविड अरखामिया और उप विदेश मंत्री निकोले टोचिट्स्की शामिल हैं. इसके अलावा, कई अन्य शीर्ष अधिकारी वार्ती के लिए पहुंचे हैं. राष्ट्रपति कार्यालय के बयान के मुताबिक, कीव का मुख्य मांगों में रूस द्वारा सीजफायर का ऐलान करना और अपने सैनिकों को यूक्रेन की जमीन से पीछे हटाना शामिल हैं.
रूस के प्रतिनिधिमंडल में शामिल हैं ये लोग
क्रेमलिन (Kremlin) के प्रेस सचिव दिमित्री पेस्कोव ने कहा कि मॉस्को ने कीव के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत से पहले अपनी स्थिति की घोषणा नहीं की, क्योंकि चर्चा चुपचाप चलनी चाहिए. अभी तक रूस की तरफ से ये नहीं बताया गया है कि वह किस मुद्दे पर चर्चा करने वाला है. रूस के प्रतिनिधिमंडल में मिन्स्क में मॉस्को के राजदूत, रूस के उप रक्षा मंत्री, एक वरिष्ठ सांसद और राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) के सहयोगी व्लादिमीर मेडिंस्की शामिल हैं. मेडिंस्की ने कहा कि हम निश्चित रूप से जल्द से जल्द कुछ समझौतों पर पहुंचने में रुचि रखते हैं. इस बातचीत के जरिए ये उम्मीद लगाई जा रही है कि युद्ध की समाप्ति हो सकती है.
जेलेंस्की ने रूसी सैनिकों को हथियार डालने को कहा
वहीं, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोल्दिमीर जेलेंस्की ने बातचीत से पहले कहा ‘जब मैं राष्ट्रपति चुनाव लड़ने जा रहा था. उस समय मैंने कहा था कि हर कोई राष्ट्रपति हैं. क्योंकि हम सभी अपने देश और हमारे सुंदर यूक्रेन के लिए जिम्मेदार हैं. और अब ऐसा हुआ है, जिसने दिखाया है कि हम में से हर कोई एक योद्धा है. सभी योद्धा अपनी जगह पर हैं और मुझे विश्वास है कि हम में से प्रत्येक जीतेगा. यूक्रेन की जीत हो!’ उन्होंने रूसी सैनिकों से हथियार डालने की अपील करते हुए कहा, ‘अपनी जिंदगी बचाओ और यहां से चले जाओ.’ उन्होंने रूसी सैनिकों को हथियार डालने के लिए भी कहा. जेलेंस्की ने कहा, ‘उन्होंने नई विशेष प्रक्रिया के तहत यूरोपियन यूनियन में तत्काल विलय के लिए कहा है.’