Saturday , September 28 2024
Breaking News

रूस-अमेरिका तनाव के बीच पीएम इमरान खान ने कहा, किसी खेमे में शामिल नहीं होगा पाकिस्तान

यूक्रेन संकट (Ukraine Crisisपर रूस (Russia) और अमेरिका (America) के मध्य बढ़ते तनाव के बीच पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Prime Minister Imran Khan) ने रविवार को कहा कि वैश्विक राजनीति में उनका देश किसी खेमे में शामिल नहीं होगा, क्योंकि उनकी नीति हर देश से रिश्ते बनाए रखने की रही है. इमरान खान ने इस्लामाबाद में पत्रकारों, पूर्व राजनयिकों और थिंक-टैंक के प्रतिनिधियों से बातचीत में कहा कि हम ऐसी स्थिति में नहीं पहुंचना चाहते, जिससे ऐसा लगे कि हम किसी खास खेमे का हिस्सा हैं. इमरान खान ने इस धारणा को भी खारिज कर दिया कि पाकिस्तान किसी अन्य देश की तुलना में चीन की ओर ज्यादा प्रभावित है. उन्होंने कहा कि देश की नीति है कि हर देश के साथ संबंध बनाए रखना.

वहीं एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी सेना का रावलपिंडी स्थित मुख्यालय भी इस देश की नीति को लेकर स्पष्ट है. पाकिस्तान की सेना ने देश की आजादी के 74 साल में से आधे समय तक राज किया. ऐसा पहली बार नहीं है जब इमरान खान ने कहा है कि वो नए शीतयुद्ध की स्थिति में अमेरिका और चीन का अनुसरण नहीं करेंगे. इस महीने की शुरुआत में इमरान खान ने कहा था कि अमेरिका और चीन को एक साथ लाने में पाकिस्तान अपनी भूमिका निभाना चाहता है क्योंकि एक और शीत युद्ध से किसी को फायदा नहीं होगा.

घरेलू चुनौतियों के बारे में बात करते हुए खान ने कहा कि देश के सुधार में लालफीताशाही सबसे बड़ी बाधा है. उन्होंने कहा कि संघीय सरकार की कीमत पर प्रांतों के सशक्तीकरण ने भी समस्याएं पैदा की हैं. शनिवार को  प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा था कि अमेरिका ने हमेशा पाकिस्तान का इस्तेमाल किया, लेकिन चीन समय की कसौटी पर खरा उतरा है. इमरान खान ने कहा है कि अमेरिका ने हमेशा अपने रणनीतिक लक्ष्यों को पूरा करने के लिए पाकिस्तान का इस्तेमाल किया है और जब उद्देश्य पूरा हुआ तो उसने देश पर प्रतिबंध लगा दिए जबकि दोस्त चीन समय की कसौटी पर खरा उतरा.

चीन एक दोस्त, हमेशा पाकिस्तान के साथ खड़ा- इमरान खान

इमरान खान ने कहा कि जब 9/11 के आतंकी हमले हुए, तो अमेरिका-पाकिस्तान संबंध फिर से बेहतर हो गए. हालांकि, जब अमेरिका अफगानिस्तान में विफल रहा, तो हार के लिए पाकिस्तान को दोषी ठहराया गया. प्रधानमंत्री ने कहा कि पाकिस्तान और चीन के बीच संबंध वैसे नहीं रहे हैं, इस्लामाबाद और बीजिंग सदाबहार सहयोगी हैं. खान ने कहा, चीन एक दोस्त है, जो हमेशा पाकिस्तान के साथ खड़ा रहा है. खान ने कहा कि पिछले 70 वर्षों के दौरान दोनों देशों ने हर मंच पर एक-दूसरे का समर्थन किया है. इमरान ने बीजिंग के शीतकालीन ओलंपिक के उद्घाटन समारोह में भाग लेने के लिए 3 से 6 फरवरी तक चीन की यात्रा भी की थी.