Breaking News

देश में जल्‍द शुरू हो रहीं सैटेलाइट बेस्ड ब्रॉडबैंड सर्विस, Jio और SES आए साथ

जियो (Jio) प्लेटफॉर्म मिलिटेड (JPL) भारत की लीडिंग डिजिटल सर्विस प्रोवाडर कंपनी है। जियो ने भारत में सैटेलाइट ब्रॉडबैंड शुरु करने के लिए SES के साथ साझेदारी का ऐलान किया है। दरअसल, SES एक लीडिंग ग्लोबल सैटेलाइट बेस्ड कंटेंट कनेक्टिविटी सॉल्यूशन प्रोवाइडर है। जियो के साथ साझेदारी के बाद जियो और SES भारत ( India) में बेहद सस्ती दर पर ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी (Broadband Service) ऑफर करेंगी। इस साझेदारी में जियो की हिस्सेदारी 51 फीसदी होगी, जबकि SES के पास 49 फीसदी हिस्सेदारी रहेगी।

इस संबंध में जियो की तरफ से SES के साथ मिलकर मल्टी आर्बिट स्पेस नेटवर्क का इस्तेमाल किया जाएगा, जो कि जियो स्टेशनरी (GEO) और मीडियम अर्थ आर्बिट (MEO) का कॉम्बिनेशन होगा। यह कॉम्बिनेशन मल्टी गीगाबाइट लिंक उपलब्ध कराएगा। इस तरह जियो भारत और पड़ोसी क्षेत्र में बिना ऑप्टिकल फाइबर के फास्ट इंटरनेट कनेक्टिविटी देने वाला टेलिकॉम प्रोवाइडर बन जाएगा। जियो भारत समेत इंटरनेशनल एयरोनॉटिकल और मैरीटाइम कस्टमर को इंटरनेट सर्विस उपलब्ध कराएगा। जियो सैटेलाइट ब्रॉडबैंड सर्विस 100 Gbps की दमदार स्पीड पर इंटरनेट सर्विस उपलब्ध कराएगी।

मुकेश अंबानी की कंपनी जियो की तरफ से सैटेलाइट बेस्ड ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी के ऐलान से एलन मस्क (Elon Musk) को जोरदार झटका लग सकता है। दरअसल एलन मस्क की सैटेलाइट बेस्ड कनेक्टिविटी प्रोवाइडर कंपनी स्टारलिंक (Starlink) लंबे वक्त से भारत में एंट्री करने की कोशिश में है। हालांकि कुछ कानूनी पेंच फंसने की वजह से भारत सराकर ने स्टारलिंक सर्विस शुरू करने पर फिलहाल रोक लगा दी है। साथ ही स्टारलिंक कंपनी को ग्राहकों का पूरा पैसा वापस करनो का निर्देश दिया है। जिसे प्री-बुकिंग के नाम पर लिया गया था।