Breaking News

राहुल गांधी ने किसानों के कर्ज को लेकर सरकार पर साधा निशाना, ‘मित्रों का कर्ज़ माफ़ करते हो, तो देश के अन्नदाता का क्यूँ नहीं’

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने आज सरकार के कृषि कर्ज माफी के बयान को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला है.राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘जब मित्रों का कर्ज़ माफ़ करते हो, तो देश के अन्नदाता का क्यूँ नहीं? किसानों को कर्ज़-मुक्त करना मोदी सरकार की प्राथमिकता नहीं है. ये सरासर अन्याय है.’ दरअसल लोकसभा में वित्त राज्यमंत्री भागवत कराड ने हाल ही में कहा, देश के किसानों पर 16.80 लाख करोड़ रुपए का कृषि कर्ज बकाया है. उन्होंने बताया कि तमिलनाडु में करीब 1.64 करोड़ किसानों के खातों पर 1.89 लाख करोड़ का कृषि कर्ज बकाया है.

सरकार ने यह भी स्पष्ट कर दिया कि वह कृषि ऋण माफ करने नहीं जा रही. कराड ने बताया कि सरकार के पास कृषि ऋण माफ करने का कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है. सरकार के इसी बयान को लेकर राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है.इससे पहले तमिलनाडु के करूर से सांसद एस जोतिमणि ने राज्यवार किसानों पर बकाया कृषि ऋण की जानकारी मांगी थी.