रिर्पोट:- सुरेंद्र सिंघल/गौरव सिंघल वरिष्ठ पत्रकार, सहारनपुर मंडल.
देवबंद। जिला प्रशासन ने राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के निर्देश पर दारूल उलूम देवबंद की वेबसाइट से उन सभी फतवों को हटवा दिया है, जिनसे बच्चों के अधिकारों का हनन हो रहा था। जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने आज इस संबंध में बताया कि प्रशासन दारूल उलूम देवबंद की जांच कर रहा है। क्या फतवों को जारी करते हुए संस्था की ओर से बाल अधिकारों का हनन हुआ है। जांच पूरी होने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। अभी जांच जारी है।
जांच रिपोर्ट मिलने पर प्रशासन उचित कार्रवाई करेगा। ध्यान रहे कुछ दिन पूर्व राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने इस शिकायत पर कि दारूल उलूम देवबंद बच्चों से संबंधित उनके अधिकारों का हनन करने संबंधी फतवे जारी करता है और उन्हें अपनी वेबसाइट पर डालता है। बाल आयोग ने इस सिलसिले में उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव से आपत्तिजनक फतवों को वेबसाइट से हटवाने और अधिकारों का उल्लंधन करने के संबंध में संस्था के खिलाफ उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे।