Breaking News

राम के नाम पर राजनीति शुरू, रामनवमी के खास कार्यक्रमों को कांग्रेस ने बताया चुनावी एजेंडा

जैसे-जैसे 2023 करीब आ रहा है मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में सियासी (Politics) पारा बढ़ता जा रहा है. प्रदेश में अब राम को लेकर राजनीति (politics about ram) शुरू हो गई है. इस साल रामनवमी पर सरकार खास (Government special event on Ram Navami) आयोजन करने जा रही है, जिसपर कांग्रेस ने निशाना साधा है. कांग्रेस (Congress) का कहना है कि बीते 17 साल में मध्य प्रदेश बीजेपी और शिवराज को राम की याद नहीं आई अब खास आयोजन कर रहे हैं. ये सिर्फ चुनावी एजेंड़ा है।

कांग्रेस ने बताया चुनावी एजेंडा
कांग्रेस नेता पीसी शर्मा ने कहा कि 17 सालों में सरकार को भगवान राम की याद नहीं आई. हम सब तो हमेशा रामनवमी के त्यौहार मनाते हैं. यह सिर्फ चुनावी एजेंडा है. क्योंकि इनके पास 2023 में जनता को बताने के लिए कुछ नहीं है. इसलिए शिवराज सरकार जनता ध्यान भटकाने के लिए इस तरह के आयोजन कर रही है. उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि 2023 में जनता को क्या बताएंगे? जनता सब जानती है।

बीजपी ने साधा निशाना
कांग्रेस के वार पर पलटवार करते हुए बीजेपी नेता पंकज चतुर्वेदी ने कहा कि भगवान राम की हम हर प्रकार से सेवा करेंगे. यह वही कांग्रेस है जिन्होंने भगवान को काल्पनिक बताया, इनके लोग पैसे लेकर राम मंदिर के खिलाफ केस लड़े थे. कांग्रेस में रामराज्य की बात नहीं होती, लेकिन हम रामराज्य की बात करते हैं. तुष्टीकरण के चलते कांग्रेस ने हिंदू परंपराओं का विरोध किया और भगवान राम का भी विरोध कांग्रेस ने शुरु कर दिया. कांग्रेस को तुष्टीकरण मुबारक हम भगवान राम की जितनी हो सके उतनी सेवा करेंगे।

सांस्कृती विभाग कराएगा आयोजन
रामनवमी के अवसर पर पूरे प्रदेश में बड़े आयोजन किए जाएंगे. ओरछा के साथ चित्रकूट में 4 से 10 अप्रैल 2022 तक श्रीराम लीला उत्सव होगा और पवित्र बेतवा नदी के तट पर 5 लाख दिए जलाए जाएंगे. संस्कृति, पर्यटन और धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री सुश्री उषा ठाकुर ने बताया कि रामनवमी पर 10 अप्रैल को प्रदेश में भगवान श्रीराम को समर्पित भक्तिमय और सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे।