लखनऊ. सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को महोबा में लहचूरा बांध का स्थलीय निरीक्षण करने के बाद वहां सेल्फी ली थी. सीएम योगी की सेल्फी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गई है. वहीं, सीएम की सेल्फी पर पूर्व मुख्यमंत्री और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने तंज कसा है. अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा, “शुक्र है तस्वीर तो उनकी अपनी है, काम भले किसी और का है.” अखिलेश ने अपने ट्वीट में एक कैप्शन भी लिखा है. कैप्शन में उन्होंने दावा किया कि लहचूरा बांध का निर्माण सपा सरकार में कराया गया था. जिसको लेकर उन्होंने सीएम योगी पर पलटवार किया.
गौरतलब है कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने महोबा जिले अर्जुन सहायक परियोजना के लहचूरा बांध का स्थलीय निरीक्षण किया और जनसभा को संबोधित भी किया था.
शुक्र है तस्वीर तो उनकी अपनी है, काम भले किसी और का है! pic.twitter.com/0Edk8d0bxo
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) March 11, 2021
इस दौरान उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड की धरती आने वाले दिनों में सोना उगलेगी. इस दिशा में अर्जुन सहायक परियोजना की बड़ी भूमिका होगी. बुंदेलखंड को जिस विकास की आस थी, उसे वह हक मिलना ही चाहिए.