Breaking News

यूपी में चल रहे बुलडोजर बना गुंडागर्दी का प्रतीक : जयंत चौधरी

उतर प्रदेश (UP) में कई जगहों पर हुई हिंसा के बाद (After Violence in Many Places) आरएलडी प्रमुख (RLD Chief) जयंत चौधरी (Jayant Chaudhari) ने कहा है, “बुलडोजर कानून का राज लागू नहीं कर रहा है (Bulldozer is not Enforcing the Rule of Law), बल्कि यह गुंडागर्दी का प्रतीक बन गया है (Became a Symbol of Hooliganism) !”

दरअसल यह बयान तक आया है जब प्रयागराज हिंसा के मास्टरमाइंड मोहम्मद जावेद उर्फ पंप के अवैध घर पर बुलडोजर चल रहा है। उत्तरप्रदेश पुलिस हिंसा में शामिल लोगों को गिरफ्तार व उनपर कार्रवाई करने में जुटी हुई है। प्रदेश में पुलिस ने अब तक 300 से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें प्रयागराज से 91, हाथरस से 51, सहारनपुर से 71, मुरादाबाद से 34, फिरोजाबाद से 15, अलीगढ़ से छह, अम्बेडकरनगर से 34 और जालौन से दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

इन सभी के खिलाफ पथराव, माहौल बिगाड़ने तथा लोगों को भड़काने में लिप्त होने का आरोप है। बवाल करने वालों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार चल रही है। फिलहाल इन सभी जिलों के हिंसा वाले इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था सामान्य है और हालात काबू में हैं।