Breaking News

यहां हवाई जहाज से ऑफिस जाते है लोग, हर शख्स के पास है हवाई जहाज

आज के आधुनिक युग में लगभग हर किसी के पास अपना खुद का वाहन है | यातायात और सुविधा के लिए हर घर में बाइक या कार का होना आम बात है | लेकिन एक ऐसा शहर है, जहाँ के रहने वाले हर निवासी के पास खुद का हवाई जहाज है | इतना ही नहीं यहाँ के लोग ऑफिस जाने और दुसरो कामो के लिए आना जाना हवाई जहाज से ही करते है |
हम जिस शहर की बात कर रहे है, ये अमेरिका के कैलिफोर्निया में स्थित है | इस शहर को कैमरन एयर पार्क के नाम से जाना जाता है | यहाँ के हर घर के बाहर कार की जगह हवाई जहाज मिलेंगे और गैराज की जगह पर हेंगर मिलेंगे |
यहाँ एक हवाई जहाज का मालिक होना एक आम बात है | इस शहर की सड़के भी काफी चौड़ी है, बता दे इस शहर की सड़के हवाई अड्डे के रनवे से भी चौड़ी है | वो इसलिए ताकि पायलट को किसी तरह की परेशानी ना हो और वे हवाई जहाज को आसानी से निकटतम हवाई अड्डे पर ले जा सके |
इसके अलावा यहाँ सड़को पर लगे निशान चिन्ह और मेल बॉक्स की ऊंचाई 3 फ़ीट से कम है | ताकि हवाई जहाज इनसे टकराये नहीं | यहाँ की सड़को के नाम भी हवाई जहाज से ही जुड़े है, जैसे बोईंग रोड, केसेना रोड |
जानकारी के अनुसार यहाँ करीब 140 घर है | यहाँ रहने वाले लोग ज्यादातर वो है, जो हवाई जहाज के शौक़ीन है या फिर पायलट के पद से रिटायर हो चुके है | बता दे यहाँ रहने वाले कई लोग ऑफिस जाने के लिए एयरोप्लेन का ही यूज़ लेते है | उनका कहना है कि हवाई जहाज की वजह से उन्हें ट्रैफिक से नहीं गुजरना पड़ता पर और उनका समय भी बचता है |
बता दे सिर्फ कैमरन एयर पार्क ही इकलौती जगह नहीं है, जो एक हवाई शहर है | दुनियाभर में ऐसे करीब 640 शहर है, लेकिन कैमरन एयर पार्क को सबसे स्पेशल माना जाता है |