बॉलीवुड में दिवंगत एक्टर राजेश खन्ना ने ‘आखिरी खत’ फिल्म से कदम रखा था। अपनी एक्टिंग के दम पर ही उन्होंने सिनेमा जगत में ये मुकाम हासिल किया। अपनी स्टाइल से वो सभी के दिलों में छाए हुए थे। सबने उनको प्यारा नाम भी दे दिया था और वो था काका। लेकिन क्या आप जानते हैं कि राजेश खन्ना जी को एक चीज का डर हमेशा रहता था और उनका ये डर था अकेलापन। जिससे बचने के लिए वो रात टीवी चलाकर सोते थे।
खास दोस्त ने किया था काका के ड़र का खुलासा
काका की खास दोस्त ने इस बात खुलासा किया था। उनकी खास दोस्त थी अनीता आडवाणी। एक इंटरव्यू में अनीता ने ये राज खोलते हुए अपनी दोस्ती के बारे में भी बात की थी। अनीता ने ही बताया था कि काका को अकेलेपन से बहुत डर लगता था।
इस बारे में बात करते हुए अनीता ने कहा कि, “मैंने बहुत छोटी उम्र में उनसे पहली बार मुलाकात की थी। मेरे एक परिचित उनकी शूटिंग दिखाने मुझे ले गए थे। उसके बाद मैं 13 साल की उम्र में उनसे महबूब स्टूडियो में मिली थी। लगातार आठ-दस महीने तक उनसे मिलने के बाद मैं जयपुर चली गई थी।”
इसके आगे अनीता ने काका के बारे में बात की और कहा कि, “दोबारा हमारी मुलाकात 1990-91 में एक पार्टी के दौरान हुई थी। उसके बाद से ही हमारा मिलने का सिलसिला फिर शुरू हो गया था। 2000 के बाद मैं उनके मुंबई स्थित घर आशीर्वाद भी आने लगी थी।”
अनीता आडवाणी ने आगे कहा, “काकाजी को अकेलेपन से बेहद डर लगता था। वो रात को तेज आवाज में टीवी चलाकर और घर में रोशनी करके सोते थे। उन्हें हर काम बेहद सलीके वाला पसंद था। कोई बात उनके मन की ना हो या कोई सामान अपनी जगह पर ना हो तो वे बेहद गुस्सा हो जाते थे।”इससे अलग साल 1990 में राजेश खन्ना ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उनको मौत का डर नहीं लगता है। उन्होंने कहा था कि, “मैं मौत से बिल्कुल भी नहीं डरता हूं। अगर मैं मृत्यूशय्या पर लेटा हूं तो भी मैं यही कहूंगा कि मुझे कोई पछतावा नहीं है। मुझे सभी बेस्ट चीजें ही मिली हैं। ऐसे में जब भी मौत आएगी, मैं मुस्कुरा दूंगा।”