Breaking News

मुकेश अंबानी के घर के बाहर जिसकी कार मिली थी, उसकी सुसाइड से मौत

कुछ दिन पहले देश के सबसे अमीर उद्योगपति रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के घर एक कार मिली थी जिसमें विस्फोटक पदार्थ जिलेटिन पाया गया था. इसी कार में से धमकीभरा नोट भी पाया गया था. अब 5 मार्च को ठाणे के डीसीपी ने जानकारी दी है कि जिस शख्स की ये कार थी, उन्होंने ठाणे के कलवा ब्रिज से छलांग मारकर सुसाइड कर लिया है, जिसकी वजह से उनकी मौत हो गई है. इस शख्स का नाम मनसुख हीरेन बताया जा रहा है. न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक अब इस मामले में एक्सीडेंटल डेथ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है.

4 मार्च की शाम ही लापता थे मनसुख

बता दें कि मनसुख हीरेन के परिवार ने 5 मार्च की सुबह ही उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट पुलिस स्टेशन में लिखवाई थी. जानकारी के मुताबिक 4 मार्च की शाम से ही मनसुख हीरेन लापता थे.

पूर्व CM फडणवीस ने की थी NIA जांच की मांग

सुसाइड से मौत की ये खबर तब सामने आई है, जब महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने अंबानी धमकी वाले केस में NIA जांच की मांग की थी. उन्होंने आरोप लगाया कि चोरी की गई कार और मुंबई क्राइम ब्रांच यूनिट के API सचिन वाजे, जो कि इस केस में इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर थे, दोनों के बीच कोई संबंध है.