Breaking News

मिथुन और श्रीदेवी की शादी से टूट गई थीं योगिता बाली, उठा लिया था यह खौफनाक कदम

70 -80 के दशक में अभिनेता और इंडस्ट्री में डिस्को डांसर के नाम से फेमस मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) आज अपना 71 वां जन्मदिन मना रहे हैं। कहा जाता है कि फिल्मों में आने से पहले मिथुन चक्रवर्ती का नाम गौरांग चक्रवर्ती था और वह एक नक्सली थे। मिथुन दा ने एक हादसे में भाई की मौत होने के बाद खुद को नक्सली आंदोलन से अलग कर फिल्मों की तरफ रुख कर लिया था।MITHUNमिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) ने साल 1976 में फिल्म ‘मृगया’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। मिथुन चक्रवर्ती का फ़िल्मी सफर काफी शानदार था। उन्हें उनकी कई फिल्मों के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार से भी नवाजा गया है लेकिन मिथुन दा की पर्सनल लाइफ काफी सुर्ख़ियों में रही। उनका नाम भी कई अभिनेत्रियों के साथ जोड़ा गया। कहा जाता है कि मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) का नाम को-स्टार रंजीता, योगिता बाली, सारिका और कई हीरोइनों के साथ जुड़ा।MITHUNवहीं श्रीदेवी (Sri Devi) के साथ तो उनका रिश्ता शादी तक पहुंच गया जबकि कुछ लोगों का कहना है मिथुन दा और श्रीदेवी की गुपचुप शादी भी कर ली थी। खबरों की मानें तो श्रीदेवी (Sri Devi)से शादी करने से पहले वह योगिता बाली से शादी कर चुके थे। उन्होंने योगिता बाली से 1979 में शादी की थी। इसके बाद जब साल 1984 में आई फिल्म ‘जाग उठा इंसान’ में मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) और श्रीदेवी ((Sri Devi)i) ने पहली बार साथ में काम किया। उस दौरान इन दोनों में नजदीकियां बढ़ने लगीं और इन दोनों ने बिना किसी को बताये गुपचुप तरीके से शादी कर ली थी। मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) और श्रीदेवी की यह शादी करीब तीन साल तक चली थी।10 Mithun Chakraborty Family Photos | Mithun Imagesहालांकि, दोनों की शादी के कोई पुख्ता सबूत नहीं है और न ही कभी किसी ने कबूला। कहा जाता है कि जब इन दोनों की शादी की खबर योगिता बाली को हुई तब उन्होंने सुसाइड तक करने की कोशिश की। वहीं एक इंटरव्यू में योगिता ने कहा कि- ‘मैं मिथुन को उनकी दूसरी पत्नी के साथ स्वीकार करने के लिए भी तैयार हूं।’ इधर जब श्रीदेवी (Sri Devi) को लगने लगा कि मिथुन अपनी पहली पत्नी योगिता को तलाक नहीं देंगे तो उन्होंने मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) से दूरी बनानी शुरू कर दी लेकिन दोनों ने कभी तलाक नहीं लिया। साल 1988 में श्रीदेवी (Sri Devi) और मिथुन आपसी सहमति से अलग हो गए।