Breaking News

मार्केट में धूम मचानें आ गई Xiaomi 12 सीरीज, 50 MP कैमरा के साथ मिलेंगे ये आकर्षक फीचर्स

लंबे समय के इंतजार के बाद आखिरका स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi ने अपनी नई Xiaomi 12 सीरीज को लॉन्‍च कर दिया है। Xiaomi 12 सीरीज के तहत तीन स्मार्टफोन लॉन्च हुए हैं जिनमें Xiaomi 12, Xiaomi 12 Pro और Xiaomi 12X शामिल हैं। Xiaomi 12 सीरीज के फोन में पंचहोल डिस्प्ले दी गई है। इसके अलावा सभी फोन पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस दिया गया है। तीनों फोन में तीन रियर कैमरे और 5G कनेक्टिविटी दी गई है। Xiaomi 12 सीरीज के अलावा कंपनी ने MIUI 13 को भी लॉन्च कर दिया है। MIUI 13 के साथ फेस वेरिफिकेशन प्रोटेक्शन भी मिला है। इसके अलावा कई तरह के प्राइवेसी फीचर्स दिए गए हैं।

Xiaomi 12, Xiaomi 12 Pro, Xiaomi 12X की कीमत
Xiaomi 12 की शुरुआती कीमत 3,699 चीनी युआन यानी करीब 43,400 रुपये है यानी इस कीमत में 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज वाला वेरियंट मिलेगा। दूसरा वेरियंट 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज वाला है जिसकी कीमत 3,999 चीनी युआन यानी करीब 46,900 रुपये है। टॉप मॉडल यानी 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 4,399 युआन यानी करीब 51,600 रुपये है। वहीं Xiaomi 12 Pro की शुरुआती कीमत 4,699 युआन यानी करीब 55,100 रुपय और Xiaomi 12X की शुरुआती कीमत 3,199 युआन यानी करीब 37,500 रुपये है।

Xiaomi 12 स्‍मार्टफोन फीचर्स
Xiaomi 12 में एंड्रॉयड आधारित MIUI 13 है। इसके अलावा इसमें 6.28 इंच की फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2400 पिक्सल है। डिस्प्ले पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस का प्रोटेक्शन है। डिस्प्ले की ब्राइटनेस 1,100 निट्स और रिफ्रेश रेट 120Hz है। डिस्प्ले के साथ डॉल्बी विजन का भी सपोर्ट है। फोन में स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 प्रोसेसर, 12 जीबी तक LPDDR5 रैम है।

कैमरे की बात करें तो इसमें तीन रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का Sony IMX766 सेंसर है जिसका अपर्चर f/1.88 है। इसके साथ ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन भी है। दूसरा लेंस 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड और तीसरा लेंस 5 मेगापिक्सल का मैक्रो है। रियर कैमरे के साथ साइबर फोकस टेक्नोलॉजी का सपोर्ट है। सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा।