Breaking News

मां का कारनामा, बेटे के साथ अश्लील डांस का वीडियो किया शेयर, महिला आयोग ने भेजा नोटिस

सोशल मीडिया पर लोकप्रियता हासिल करने के लिए एक महिला ने बेशर्मी की सीमाएं पार कर दी. वायरल हुई कुछ वीडियो में महिला अपने खुद के 10-12 वर्ष के बेटे के साथ ही अश्लील डांस एवं एक्टिंग करती देखी जा सकती है. इन आपत्तिजनक वीडियो पर दिल्ली महिला आयोग (Delhi Commission for Women) सख्त है और आयोग ने पुलिस को नोटिस भेज महिला के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज करने को कहा है. महिला आयोग का कहना है कि इस छोटी उम्र में बच्चे को महिलाओं का वस्तुकरण करने की सीख दी जा रही है, सो भी अपनी ही माँ के द्वारा.

ऐसी वीडियो बनाकर बच्चे को गलत शिक्षा दी जा रही हैं और मां बेटे के पवित्र रिश्ते को भी कलंकित किया जा रहा है. आयोग का कहना है कि ऐसा बेटा आगे चल के और लड़कियों के प्रति कैसी सोच रखेगा और ऐसा ही चलता रहा तो कहीं आगे जाकर उसमें आपराधिक मानसिकता ना उत्पन्न हो जाए. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है किस प्रकार छोटे बच्चे से अश्लील तरह से एक्टिंग और गानों पर डांस करवाया जा रहा है. वीडियो को इंस्टाग्राम (Instagram) पर पोस्ट किया गया था जिसे अब सोशल मीडिया पर उठे बवाल के बाद डिलीट कर दिया गया है. वीडियो बनाने वाली महिला के इंस्टाग्राम पर 1 लाख 60 हजार से भी अधिक फॉलोअर हैं.

दिल्ली महिला आयोग ने अपने नोटिस के जरिए महिला के खिलाफ कड़ी कार्यवाही के लिए कहा है तो साथ ही बच्चे की काउंसलिंग और पुनर्वास की भी बात कही है. आयोग का कहना है कि बच्चे को सही गलत के बीच अंतर समझाने और अच्छे से उसकी काउंसलिंग करने की ज़रूरत है. दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्षा स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) ने कहा कि सोशल मीडिया जहां एक तरफ अपनी कला दिखाने के लिए एक अच्छा प्लेटफॉर्म देता है. वहीं, दूसरी ओर लोकप्रियता पाने के लिए आजकल कुछ लोग शर्म की सीमाएं लांघ देते हैं. एक छोटे से 10-12 साल के बच्चों को जहां अच्छी सीख देने की ज़रूरत होती है, वहां उसकी खुद की मां उसके साथ ऐसी अश्लील विडियोज़ बना रही है. हमने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है. इस महिला के खिलाफ कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए व बच्चे की अच्छी काउंसलिंग भी करने की जरूरत है. हमने पुलिस से ये भी कहा है कि सोशल मीडिया से ये सारी विडियोज को जल्द से जल्द डिलीट करवाया जाए. हम महिला आयोग जरूर हैं, पर इसका मतलब ये नही कि गलत महिला को भी सपोर्ट करेंगे.