रेल, दूरसंचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मामलों के मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एक महिला डॉक्टर के टि्वटर संदेश को अपने हैंडल पर पुन: ट्वीट करते हुए देश में भुगतान के क्षेत्र में डिजिटल क्रांति को रेखांकित किया।
जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजूकेशन एंड रिसर्च, पुड्डुचेरी की न्यूरो सर्जन डॉक्टर तलमस @न्यूरोचौहान ने ट्वीट किया, “पर्स में केवल केवल 10 रुपये के साथ मैने पिछले तीन दिन में 2649 किलोमीटर की यात्राएं कीं। ऐसा इसलिए संभव हो सका क्योंकि अब खाने-पीने की चीजों की फेरी लगाने वाले, टैक्सी वाले और छोटे दुकानदार भी डिजिटल भुगतान स्वीकार करने लगे हैं। भारत में यह बहुत बड़ा बदलाव है और इसका श्रेय @नरेन्द्र मोदी को जाता है।”