महाराष्ट्र में ठाणे जिले के भिवंडी में इमारत गिरने से 15 से 20 लोग मलबे में दब गए है। कुछ स्थानीय लोगों के मुताबिक मलबे में 40 से 50 लोगों के दबे होने की बात कही जा रही है। स्थानीय लोगों ने दमकल और डिजास्टर को फोन कर जो सूचना दी है। अब तक मिली जानकारियों के मुताबिक यह ग्राउंड प्लस टू यानी तीन मंजिली इमारत थी। भिवंडी के वलपाडा इलाके में करीब 12 बजे यह हादसा हुआ।
घटनास्थल पर डिजास्टर मैनेजमेंट और NDRF और पुलिस कि टीम पहुंच चुकी है और रेस्क्यू जारी है। फायर ब्रिगेड की टीम पहुंच चुकी है। इमारत का नाम वर्द्धमान बिल्डिंग था। इस इमारत के नीचे गोदाम है और ऊपर रेसिडेंस थे।