मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के नीमच (Neemuch) में मानवता को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई है, जहां केवल चोरी के शक में ही युवक को पीटा और इसके बाद भी जब लोगों का मन ना भरा तो एक पिकअप से बांध कर उसको घसीटा भी. इतनी ज्यात्ती सहने के बाद युवक की मौत (Tribal murder in Neemuch) हो गयी.
इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों ने युवक के साथ इस तरह की कठोरता करने का खुद एक वीडियो भी बनाया है. सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो देखकर लोग आरोपियों के किए कि कड़ी से कड़ी सजा की मांग रहे हैं. सबके मन में एक ही सवाल है कि क्या इस लोकतंत्र की कानून व्यवस्था इतनी कमजोर है कि लोगों को खुद ही कानून हाथ में लेना पड़ रहा है?
पुलिस ने किया 4 लोगों को गिरफ्तार
इस मामले में 8 लोगों को चिन्हित किया है, जिसमें से पुलिस ने 4 की गिरफ्तारी की है. इन सभी लोगों पर हत्या और एट्रोसिटी एक्ट का केस दर्ज किया गया है.घटना नीमच जिले के सिंगोली थाना क्षेत्र की है. एक भील आदिवासी को केवल चोर होने के शक में ही कुछ लोगों ने इतनी बुरी तरह से पीटा और फिर भी जब लोगों का मन ना भरा तो एक पिकअप वाहन के पीछे रस्सी से उसके पैर बांधकर दूर तक घसीट दिया.इसके बाद भी वो लोग युवक की बेरहमी से पीटाई करते गये. युवक को अधमरी हालत में छोड़ कर आरोपियों ने पुलिस को सूचना दीउन्होंने चोर को पकड़ा है. मौके पर सिंगोली पुलिस पहुंची और घायल को नीमच जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया , जहां पर उसकी जान बच ना पाई.आरोपियों ने अपनी क्रूरता का वीडियो भी बनाया और इसको वायरल कर दिया. पुलिस ने इस पूरे मामले की जांच की, तब ये पता चला कि जिन लोगों ने ये वीडियो बनाया है, उन्हीं लोगों ने उक्त आदिवासी व्यक्ति के साथ बुरी तरह पीटाई की और फिर वाहन के पीछे बांधकर घसीटा भी.नीमच एसपी सूरज वर्मा ने कार्रवाई कर इस पूरे मामले में 8 लोगों के खिलाफ हत्या और एट्रोसिटी एक्ट का मामला दर्ज करवाया. मुख्य आरोपी महेंद्र को तुरंत गिरफ्तार किया गया. बता दें कि आरोपी महेंद्र गुर्जर की पत्नी बाणदा से सरपंच है.मरने वाला कान्हा उर्फ कन्हैया भील 45 वर्षीय युवक था , जो कि बाणदा का रहने वाला था. मरने से पहले वीडियो में आप देख सकते हैं कि कन्हैया भील आरोपियों के हाथ पैर जोड़ रहा था और ये कह रहा था कि उसने कुछ नहीं किया है.