Breaking News

मजदूरों से किराए पर मायावती का बड़ा बयान, कहा- अगर केंद्र और यूपी सरकार सक्षम नहीं है तो बसपा करेंगे उनकी मदद

लॉकडाउन के कारण देश के अन्य हिस्सों में फंसे उत्तर प्रदेश के प्रवासी कामगारों की वापसी के बीच उनके टिकट के पैसे पर सियासत तेज हो गई है। अब बसपा प्रमुख मायावती भी इसमें कूद पड़ी हैं। 

मायावती ने प्रवासी कामगारों के रेल टिकट का खर्च उठाने का प्रस्ताव दिया है। उन्होंने ट्वीट किया कि यह अति दुर्भाग्यपूर्ण है कि केंद्र व राज्य सरकारें प्रवासी मजदूरों को ट्रेनों व बसों आदि से भेजने के लिए उनसे किराया भी वसूल रही हैं।

उन्होंने केंद्र और यूपी सरकार से यह स्पष्ट करने की मांग की है कि वे प्रवासी मजदूरों का किराया देने में सक्षम नहीं हैं। उन्होंने लिखा कि अगर सरकारें प्रवासी मजदूरों का किराया देने में आनाकानी करती हैं, तो बसपा अपने सामर्थ्यवान लोगों से मदद लेकर प्रवासियों को घर भेजने की व्यवस्था में योगदान करेगी।