Breaking News

भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर ने जारी किया चुनावी घोषणा पत्र, फ्री शिक्षा और किसानों की कर्जमाफी का किया वादा

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Election 2022) के लिए भीम आर्मी (Bhim Army) चीफ चंद्रशेखर आजाद (Chandra shekhar Azad) ने शुक्रवार को अपनी आजाद समाज पार्टी का चुनावी घोषणा पत्र जारी किया. इस घोषणा पत्र में आजाद समाज पार्टी ने उत्तर प्रदेश की जनता को मुफ्त शिक्षा, स्वास्थ्य देने का वादा किया. इसके साथ ही किसानों की कर्जमाफी का भी वादा किया है.

बता दें कि चुनाव में पार्टी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ मैदान में उतरने की घोषणा कर चुके हैं. चंद्रशेखर आजाद ने ऐलान किया है कि वो गोरखपुर सदर सीट से योगी आदित्यनाथ के खिलाफ विधानसभा चुनाव में लड़ेंगे. इससे पहले भीम आर्मी प्रमुख ने 18 जनवरी को यूपी की 33 सीटों पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान किया था.

गोरखपुर सदर से साल 2017 में बीजेपी के राधा मोहन दास अग्रवाल ने 60 हजार के अंतर से जीत हांसिल की थी. यह सीट 1989 से बीजेपी के पास है. बता दें कि इससे पहले चंद्रशेखर सपा से गठबंधन करने गए थे. लेकिन बाद में वो समाजवादी पार्टी से गठबंधन से पीछे हट गए थे.

अखिलेश यादव को नहीं है दलित वोट की जरूरत
चंद्रशेखर आजाद ने कहा था कि अखिलेश यादव को दलित वोट की जरूरत नहीं है, इसलिए सपा और आजाद समाज पार्टी का गठबंधन नहीं होगा. उन्होंने कहा था कि हम अपने दम पर चुनाव लड़ेंगे और जिनके लिए सड़कों पर आंदोलन किए हैं, लाठियां खाई हैं, जेल काटी है उस जनता से अपील करेंगे कि नए लोगों को मौका दें.

यूपी में 7 चरणों में होगा चुनाव
बता दें कि उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों के लिए सात चरणों में मतदान 10 फरवरी से शुरू होगा. उत्तर प्रदेश में अन्य चरणों में मतदान 14, 20, 23, 27 फरवरी, 3 और 7 मार्च को होगा. वहीं यूपी चुनाव के नतीजे 10 मार्च को आएंगे.

पिछले चुनाव में ये रहे थे नतीजे
2017 के चुनाव में बीजेपी ने यहां की 403 में से 325 सीटों पर जीत दर्ज की थी. सपा और कांग्रेस ने साथ मिलकर चुनाव लड़ा था. सपा ने 47 और कांग्रेस ने 7 सीटें ही जीती थीं. मायावती की बसपा 19 सीटें जीतने में कामयाब रही थी. वहीं 4 सीटों पर अन्य का कब्जा हुआ था.