लंबे समय के इंतजार के बाद आखिरकार स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo ने अपने नए बजट स्मार्टफोन Vivo Y21A को भारत में लॉन्च कर दिया है। पिछले सप्ताह ही कंपनी ने Vivo Y21e को लॉन्च किया है। Vivo Y21A की डिजाइन भी कुछ दिन पहले लॉन्च हुए फोन जैसी है। Vivo Y21A में मीडियाटेक हीलियो Helio P22 प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप है।
Vivo Y21A फोन की कीमत
Vivo Y21A को कंपनी की वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया है, लेकिन कीमत के बारे में अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है। Vivo Y21A को डायमंड ग्लो और मिडनाइट ब्लू कलर में खरीदने का मौका मिलेगा। फोन को सिर्फ एक ही रैम स्टोरेज (4GB+64GB) में पेश किया गया है।
Vivo Y21A स्मार्टफोन फीचर्स
Vivo Y21A में एंड्रॉयड 11 आधारित Funtouch OS 11.1 है। इसमें 6.51 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 720×1600 पिक्सल है। Vivo Y21A में मीडियाटेक हीलियो P22 प्रोसेसर, 4 जीबी रैम और 64 जीबी की स्टोरेज है जिसे मेमोरी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकेगा। फोन के रैम को भी 1 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।वीवो के इस फोन में दो रियर कैमरे हैं जिनमें से एक 13 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/2.2 है। वहीं दूसरा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है। फोन में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
Vivo Y21A की बैटरी
कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G LTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ 5 और GPS मिलेगा। फोन में 5000mAh की बैटरी है जिसके साथ 18W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है। फोन का वजन 192 ग्राम है।